Tinu Anand: Salaar में महाभारत देखने को मिलेगी, फिल्म में हजार साल पुरानी कहानी है

फिल्म ‘सालार’ के अभिनेता टीनू आनंद ने बताया है कि सालार में महाभारत देखने को मिलेगी।

Tinu Anand Said Mahabharata Will Be Seen In Salaar: पैन इंडिया स्टार प्रभास की आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इस फिल्म के सामने बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की एक बड़ी कंटेंट से भरपूर फिल्म ‘डंकी’ भी खड़ी हुई जो इस फिल्म को एक तगड़ा कॉम्टीशन दे रही हैं। इसी बीच फिल्म सालार के अभिनेता टीनू आनंद ने इस फिल्म को एक बेहतर फिल्म बता दिया है। टीनू का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को एक अलग लेवल का अनुभव देगी। 

टीनू आनंद ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए फिल्म सालार के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’आप मेरे शब्दों को ध्यान में रखिए सालार खूब चलने वाली हैं और इसे कुछ भी नहीं रोकने वाला है। देखो सालार में, मैं इसे दोबारा कह रहा हूं कि यह एक स्टोरी को बताने की टेक्निक है। कहानी अगर आपकी अच्छी है, महाभारत अगर अच्छी है, रामायण अगर अच्छी है, तो आप बार-बार उसको पढ़ेंगे और हर बार आप उसको सुनेंगे। सालार की कई चीजों से तुलना की जायेगी। और मुझे लगता है कि आप इस फिल्म में काफी महाभारत देखेंगे।’’ 

टीनू ने आगे कहा कि, ‘’फिल्म में तो हजार साल की पहले की कहानी शुरू होती है, जब डकैतों ने पृथ्वी को तबाह कर दिया था। और उसके बाद उस गांव को क्या होता है, वो गांव इन डकैतों का एक किला बन जाता है। और यह फिल्म की कहानी बताने की एक कला है। जैसे मैंने ‘शहंशाह’ में सुपरमैन की कहानी मिला दी थी। और इसमें प्रशांत ने महाभारत की चीजों को मिलाया है, उसे महाभारत के बारे में दिल से पता है। और मैं यह फिर से कह रहा हूं कि ‘सालार’ दर्शकों को एक अलग अनुभव देने जा रही हैं।’’ 

बता दें कि, ‘सालार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

ये भी पढ़ें: बॉबी देओल बोले अगर मेरे भाई सनी देओल को कोई मारेगा, तो मैं काफी जंगली बन जाऊंगा और…

ताज़ा ख़बरें