SRK की फिल्म  Baazigar की कहानी का आइडिया इस बड़े एक्टर ने दिया था

साल 1993 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ का ओरिजिनल आइडिया 90 के दशक के एक बड़े एक्टर था। यह फिल्म पहले उन्हीं के साथ बनाई जानी थी

SRK Baazigar: साल 1993 में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ जिसने उन्हें रातोंरात एक बड़ा स्टार बना दिया था। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान की जोड़ी द्वारा निर्देशित किया गया था। हालांकि, इस फिल्म का ओरिजिनल आइडिया अब्बास-मस्तान का नहीं था और इसके अलावा यह फिल्म पहले शाहरुख खान के साथ नहीं बनाई जानी थी।

इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ न बनाकर 90 के दशक के स्टार एक्टर दीपक तिजोरी के साथ बनाया जाना था। इस बात की जानकारी अभिनेता दीपक तिजोरी ने हाल ही में दिए मीडिया को एक इंटरव्यू में दी। दीपक ने बताया कि फिल्म ‘बाजीगर’ का आइडिया उनका था और वे इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले थे। 

मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक ने बताया कि, ‘’मैंने अब्बास-मस्तान को फिल्म बाजीगर की स्क्रिप्ट सुनाई थी। मैंने हॉलीवुड की फिल्म ‘ए किस बिफोर डाइंग’ देखी थी। मैंने इसी फिल्म से प्रेरित होकर अब्बास-मस्तान को इसी पर आधारित एक फिल्म बनाने का आडडिया था। उन दोनों को मैंने एक स्क्रिप्ट सुनाई थी। अब्बास-मस्तान को यह स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी और वे मेरे साथ इस फिल्म को बनाना चाहते थे।’’

आगे फिल्म बाजीगर पर और बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘’इस फिल्म को लेकर अब्बास-मस्तान ने हामी भी भर दी थी। हमारी इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए पहलाज निहलानी भी हमारे साथ जुड़ गए थे। इस फिल्म में मुझे डबल रोल निभाना था। हमने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर पूजा भट्ट को चुना था। सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन तभी मुझे पहलाज जी ने बताया कि अब्बास-मस्तान यह फिल्म मेरे साथ न बनाके और किसी के साथ बनाना चाहते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वे इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ बनाना चाहते हैं।’’

आगे इसी पर और बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘’जब मुझे पता चला कि अब्बास-मस्तान यह फिल्म मेरे साथ नहीं बनाना चाहते हैं, तो मैं उन दोनों से मिलने उनके घर भी गया था। मैंने उनसे इस फिल्म के बारे में बात करने भी पहुंचा था। लेकिन शाहरुख से मेरी उस समय अच्छी दोस्ती थी, तो मैंने इस फिल्म को नहीं किया। वैसे मैं चाहता तो इस फिल्म को पहले बनाकर रिलीज कर सकता था, लेकिन दोस्ती के कारण मैंने ऐसा नहीं किया। हालांकि, बाजीगर के रिलीज हो जाने के बाद अब्बास-मस्तान ने मुझसे माफी भी मांगी थी और कहा था कि वे मेरे साथ एक बड़ी फिल्म बनायेंगे। लेकिन आजतक ऐसा नहीं हुआ।’’

ये भी पढ़ें: मौत के बाद भी सपनों में आती थी Divya Bharti, फिल्म Laadla की शूटिंग के वक्त हुई थी कुछ ऐसी ही घटना

ताज़ा ख़बरें