Fukrey 3 और Ganapath समेत आने वाली इन बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का साउथ की फिल्मों से होगा क्लैश, कई फिल्मों में होगी जबरदस्त टक्कर

These Bollywood Films Including Fukrey 3  Ganapath Clash With South Films: यह साल पिछले साल के मुकाबले बॉलीवुड के लिए काफी बढ़िया रहा है। इस साल की शुरुआत में ‘पठान’, ‘तू झठूी मैं मक्कार’, जैसी फिल्में हिट रही है, इसके बाद इस साल के मध्य में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्में हिट रही। और हाल ही में रिलीज हुईं गदर 2 और जवान जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए है। लेकिन इन फिल्मों के दौरान कोई साउथ की फिल्म हिंदी बेल्ट में रिलीज नहीं हुई थी पर अब सितंबर 2023 के अंत से लेकर अगले साल तक कई बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश साउथ की पैन इंडिया फिल्मों से होगा। तो आज हम इन्हीं फिल्मों के क्लैश के बारे में आपको बतायेंगे। 

सितंबर 2023 के अंत से लेकर अगले साल तक बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने वाली बॉलीवुड फिल्में और साउथ की पैन इंडिया फिल्में।

1.फुकरे 3 बनाम स्कांदा और चंद्रमुखी 2: साल 2013 में आई कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘फुकरे’ का तीसरा पार्ट फुकरे 3 आने वाले इसी हफ्ते को 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों रिलीज होगा। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा अपने किरदारों में वापसी करते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह है। लेकिन इस फिल्म के साथ साउथ की दो बड़ी फिल्में ‘स्कंदा’ और चंद्रमुखी 2 रिलीज हो रही है। हालांकि, चंद्रमुखी 2 के हिंदी वर्जन को रिलीज किए जाने पर भी अभी आशंका है। लेकिन राम पोथनेनी की ‘स्कंदा’ सिनेमाघरों में फुकरे 3 के साथ ही रिलीज हो रही है। 

2.गणपत 1 बनाम लियो और टाइगर नागेश्वर राव: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत को साउथ की दो बड़ी फिल्में-लियो और टाइगर नागेश्वर राव से टक्कर लेने होगी। साउथ की यह दोनों ही फिल्में बड़े सुपरस्टार्स विजय थलापति और रवि तेजा की हैं। तो टाइगर को इस बार बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है। बता दें कि क्लैश होने वाली यह तीनों ही फिल्में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही हैं। 

3.टाइगर 3 बनाम सालार: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ इस नवंबर 2023 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। खबरों की माने तो प्रभास की पैन इंडिया फिल्म भी इसी साल दीवाली के मौके के आसपास रिलीज होगी। तो देखना होगा कि इन फिल्मों में क्लैश होता है कि नहीं। 

4.डंकी बनाम सैंधव: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैश वेंकटेश दुग्गुबती की पैन इंडिया साउथ फिल्म ‘सैंधव’ से होगा। 

5.सिंघम अगेन बनाम पुष्पा 2: यह दोनों फिल्में अगले साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पहली बार अजय देवगन और अल्लु अर्जुन में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी। 

ये भी पढ़ें: Pahlaj Nihalani ने बताया कि Aankhen के बंदर ने Govinda से ज्यादा फीस ली थी,  बोले उसके काफी खर्चे थे, इस जगह से मंगाया था वो बंदर, बंदर में 100 किलो का…

ताज़ा ख़बरें