Esha Deol ने Deol Family को बॉलीवुड में सम्मान न मिलने पर Dharmendra की बात पर जताई सहमति, बोली अगर वो कह रहे हैं तो सही है

एक्ट्रेस ईशा देओल ने हिंदी सिनेमा में देओल परिवार पर दिए गए पापा धर्मेंद्र के बयान पर सहमति जताई है और कहा कि यदि वो ऐसा कह रहे हैं तो सही है

Esha Deol Reacts To Dharmendra Statement On The Deol Family: हाल ही में हिंदी सिनेमा के गरम धरम धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल ने देओल परिवार को बॉलीवुड में नजरअंदाज़ करने को लेकर बयान दिया था। जो काफी वायरल हुआ था। धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हे अफसोस है कि देओल परिवार को हिंदी सिनेमा में वो सम्मान नहीं मिला, जिसका वो हकदार है। पापा धरम जी इस बात को आगे बढ़ाते हुए गदर 2 एक्टर सनी देओल भी एक बार भावनाओं में बह गए थे। गदर 2 की सक्सेज पार्टी प्रेस मीट में मीडिया से बातचीत करते हुए सनी देओल ने कहा था कि उनके पापा ने हिंदी सिनेमा में जितने वर्सेटाइल रोल किए हैं। उतना किसी ने नहीं किया है। लेकिन उन्हे कभी बड़ा नहीं माना गया। सनी का इशारा भी देओल परिवार की तरफ ही था।

हालाकि बाद में सनी ने ये स्वीकार भी किया था कि वो शायद ज्यादा बोल गए हैं। पापा धरम और भाई सनी देओल की इस बात का एक तरह से समर्थन अब ईशा देओल ने भी किया है। लहरें रेट्रों से बातचीत में ईशा देओल से जब पूछा गया कि आप पापा धर्मेंद्र के उस स्टेटमेंट से कितनी सहमत है। जिसमें उन्होने कहा था कि देओल परिवार को हिंदी सिनेमा में उतना सम्मान नहीं मिला है। जिसकी वो हकदार है। इस पर ईशा ने कहा कि यदि पापा ऐसा कह रहे हैं तो ठीक ही है। मैं उस पर क्या कहूं। हम देओल अपने काम का बाखूबी करते हैं। पूरी मेहनत के साथ फिल्म बनाते हैं। बाकी सम्मान मिले या न मिले, काम आगे भी करते रहेंगे।

ईशा देओल ने यहां अपने पिता धर्मेंद्र के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी बातचीत की। और फिल्म टेल मी ओ खुदा की शूटिंग के दौरान का अनुभव भी बताया और कहा कि पहले पापा बहुत ही स्ट्रिक थे। मैं जब उनके साथ पहली बार फिल्म टेल मी ओ खुदा में काम कर रही थी। तो बहुत ही इमोशनल थी कि पापा के साथ काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म में मम्मी हेमा और पापा के साथ काम करने का बहुत ही बढ़िया अनुभव रहा है।

आपको बता दें कि ईशा देओल अभिनीत शार्ट फिल्म एक दुआ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में स्पेशल मेंशन का अवार्ड देने की घोषणा की गई है। जिससे पूरा देओल परिवार काफी खुश है। गौरतलब बात ये है कि ईशा देओल ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ ही निर्मित भी किया है। एक दुआ को राम कमल मुखर्जी ने निर्देशित किया है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan ने अपने गंजे लुक से की तौबा, बोले Jawan में वो पहली और आखिरी बार गंजे लुक में दिखेंगे अब आगे…

ताज़ा ख़बरें