Sushmita Sen says people used to say her bad influence: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेतत्री सुष्मिता सेन जोकि इन दिनों अपनी वेब-सीरीज ‘ताली’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह सीरीज किन्नर समाज पर आधारित है। सुष्मिता सेन इस सीरीज में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभा रही है। सुष्मिता जोकि अक्सर हमेशा हर मुद्दे पर अपने विचार खुलकर रखती हैं।
सुष्मिता हमेशा मुंहफट रही हैं, लेकिन उनके इस मुंहफट वाले अंदाज से कई लोगों दिक्कत भी हुई है। सुष्मिता ने हाल ही में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके मुंहफट होने के चलते लोगों ने उनसे दूरी बना ली थी। सुष्मिता ने कहा कि, “खुलकर विचार रखने के चलते मुझे इसके नतीजे भी भुगतने पड़े थे। 90 के दशक में… क्योंकि तब यह बहुत अधिक गुप्त समाज था इसलिए आपके लिए अपने मन की बात कहना और कुछ भी कहना जिसमें आप विश्वास करते थे… वह बुरा प्रभाव डालती थी, लोग कहते थे कि उसे हमारे बच्चों और बाकी सभी के सामने न लाएँ।’’
सुष्मिता के बेबाक रवैये के चलते मैगजीन ने उन्हें फीचर करने से मना कर दिया था। सुष्मिता ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’एक समय था जब उन्होंने मैगजीन वालो से कहा था कि मेरे बयानों के कारण मुझे कवर पर न रखें। मैं उन्हें दोष नहीं देती। मैं बहुत मुंहफट और स्पष्ट थी।’’
लेकिन इसके बावजूद सुष्मिता ने कभी भी अपने विचारों को दबाया नहीं और खुलकर अपने विचार पेश किए। सुष्मिता ने कहा कि, “मैंने सोचा कि अगर आप खुद को अभिव्यक्त करने की मेरी आज़ादी छीन लेंगे, तो मेरे पास वास्तव में कौन सी आज़ादी है? तो क्या मैं अपने मन की बात कहने से डरने जा रही हूँ या क्या मैं बस यह सीख रही हूँ कि इसे बेहतर तरीके से कैसे कहा जाए, इसे अच्छे से कैसे कहा जाए? जो मैंने सीखा क्योंकि मुझे लगता है कि मुझमें पहले से वह व्यवहारकुशलता नहीं थी।”
ये भी पढ़ें: यूजर ने Imran Khan से Luck और Kidnap के पैसे वापस मांगे, इमरान बोले मुझे खुद अभी तक इन फिल्मों के पैसे नहीं मिले हैं