Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती की जमानत से निराश हुए शेखर सुमन, कहा- ‘सब खत्म, घर चलें’?

Shekhar Suman Reaction on Rheas Bail: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में एक के बाद एक खुलासे देखने को मिल रहे है। वही दूसरी ओर बीते कुछ दिनों में इस केस में कई बड़े फैसले देखने को मिले हैं। पहले AIIMS रिपोर्ट में सुशांत मर्डर थ्योरी का खारिज होना और उसके बाद रिया को बेल मिलना काफी अहम माना जा रहा है।

Shekhar Suman Reaction on Rheas Bail: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में एक के बाद एक खुलासे देखने को मिल रहे है। वही दूसरी ओर बीते कुछ दिनों में इस केस में कई बड़े फैसले देखने को मिले हैं। पहले AIIMS रिपोर्ट में सुशांत मर्डर थ्योरी का खारिज होना और उसके बाद रिया को बेल मिलना काफी अहम माना जा रहा है। एक तरफ AIIMS रिपोर्ट की वजह से कई अटकलों पर विराम लगा तो दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को बेल मिलने के बाद सभी के मन में कई सवाल पैदा हो गए। कोर्ट ने बेल देते हुए कहा है कि रिया किसी भी ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा नहीं थी। एनसीबी की कई दलीलों को नकार दिया गया। रिया को बेल मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्शन भी दिया है। तो वही शेखर सुमन (Shekhar Suman) इस फैसले से काफी नाराज नजर आ रहे है।

शेखर सुमन नेट्वीट कर मायूसी जताई है उन्होंने ट्वीट में लिखा- “रिया को बेल मिल गई है और वो जेल से बाहर हैं। CBI और AIIMS रिपोर्ट में भी कोई अंतर नहीं दिख रहा। मिरांडा और दीपेश को भी बेल मिल गई। अब दूसरी फॉरेंसिक टीम का भी गठन नहीं हो रहा। सब खत्म। घर चलें?”

ये भी पढ़े: Biggboss 14: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शादी करना चाहती है निक्की तंबोली, एक्टर ने कहा मुझे ऐसी ही लड़की चाहिए थी

Shekhar Suman Reaction on Rheas Bail

शुरुवात से ही शेखर सुमन इस मामलें पर ट्वीट कर रहे है। आपको बता दे, शेखर शुरू से ही सुशांत केस में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं अब उनका ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे काफी हताश नजर आ रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि अब ये न्याय की जंग काफी जटिल हो गई है।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबीना दिलैक के लिए नहीं छोड़ी इम्यूनिटी

बता दें बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट कोर्ट (Bombay High Court) ने रिया चक्रवर्ती को सर्शत जमानत दे दी। वहीं रिया के भाई शोविक (Showik Chakraborty) की जमानत याचिका खारिज हो गई। इसी के साथ ही ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल भी कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया। रिया को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। रिया के पासपोर्ट को जमा करने की बात भी कही। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें हाजिर होना पड़ेगा।

ताज़ा ख़बरें