SS Rajamouli ने  Laal Singh Chaddha को देखने के बाद  Aamir Khan को बोला कि, ‘ओवरएक्टिंग की है’, आमिर ने दिया था ऐसा रिएक्शन

साउथ के प्रतिभाशाली निर्देशक एसएस राजमौली को भी लाल सिंह चड्डा में आमिर की एक्टिंग अच्छी नहीं लगी थी।

SS Rajamouli said Aamir Khan  overacted in Laal Singh Chaddha: साल 2022 में आई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर की काफी फजीहत हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘फोरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। आमिर खान ने इस बेहतरीन हॉलीवुड के फिल्म के रीमेक बहुत बुरी तरह से खराब किया था। इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग पर भी कई फिल्म क्रिटिक्स ने तंज कसा था। लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद साउथ के प्रतिभाशाली निर्देशक एसएस राजामौली ने भी इस फिल्म में आमिर एक्टिंग को ओवरएक्टिंग बता दिया था। इस बात का खुलासा हाल ही में आमिर के चचेर भाई मंसूर खान ने किया है। 

मंसूर ने हाल ही में PTI को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, ‘’आमिर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। तो एक दिन वह हँसते हुए मुझसे कहता है, ‘जब तुमने मुझसे कहा था कि वह ओवर दा टॉप  है, तो मैंने कहा, ठीक है, तुम एक जटिल व्यक्ति हो, इसीलिए तुम्हें ऐसा महसूस हुआ होगा। लेकिन जब राजामौली जैसा कोई मुझसे कहता है कि ओवरएक्टिंग लग रही है, तो मैंने खुद से कहा, इसको भी लग रहा है तो किया ही होगा।’’

मंसूर ने भी फिल्म लाल सिंह चड्डा पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मुझे स्क्रिप्ट पसंद आयी। मुझे लगता है कि लेखक अतुल कुलकर्णी ने इसमें अच्छा काम किया है। हां, मेरा मानना ​​है कि आमिर अपने हाव-भाव से ओवर द टॉप थे। मेरा मतलब है कि किरदार कोई मूर्ख नहीं है, डिस्लेक्सिया या किसी और चीज़ से पीड़ित कोई व्यक्ति नहीं है। वह थोड़ा अजीब है… लेकिन बस इतना ही। मुझे  फ़ॉरेस्ट गम्प में टॉम हैंक्स बहुत पसंद थे, वह अपनी अभिव्यक्ति और चरित्र के चित्रण में बहुत न्यूनतम थे। बेशक, मैंने यह बात आमिर को बताई थी।’’

बता दें कि,इस फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद आमिर ने कुछ सालों से एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। वे अब फिल्मों के डायरेक्शन और प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने Dharmendra से की मुलाकात, क्या आमिर, धर्मेन्द्र या देओल परिवार के साथ अपनी बंद पड़ी फिल्म को बनाने जा रहे हैं?

ताज़ा ख़बरें