SRV: Bobby Deol का किरदार मुस्लिम इसलिए था, क्योंकि लोग इस्लाम में कन्वर्ट हो जाते हैं, लेकिन कोई भी हिंदू धर्म…

फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म में एनिमल में बॉबी का किरदार मुस्लिम क्यों दिखया, उसका एक कारण बताया है।

SRV Told Why Bobby Deol’s Character Was Muslim In Animal: फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के किरदार को मुस्लिम दिखाए जाने पर कई लोगों ने कहा था कि फिल्म में जानबूझकर मुस्लिमों को गलत रूप से दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खुद इसपर प्रतिक्रिया दी है। संदीप ने बताया है कि उन्होंने बॉबी के किरदार से मुस्ल्मिमों को बिल्कुल भी गलत दिखाने का प्रयास नहीं किया है। संदीप ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में बॉबी के किरदार को मुस्लिम इसलिए दिखाया, ताकि कहानी थोड़ी मजेदार हो सके। 

संदीप ने इसके बारे में गलाटा प्लस को बताते हुए कहा कि, ‘’मैंने लोगों को देखा है, जब उनका आत्मविश्वास कम होता हैं, तो लोग आते हैं और उनसे कहते हैं, ‘किसी चर्च में जाओ, या किसी बाबा के पास जाओ, वह कुछ तावीज़ देगा, अपना नाम बदल लो। मैंने कई लोगों को अपना धर्म बदलते देखा है क्योंकि उनके साथ बहुत कुछ हो चुका है। निचले बिंदु पर, उन्हें ऐसा लगता है जैसे यह एक नया जन्म है, यह पूरी तरह से पहचान का परिवर्तन है… हम बहुत से लोगों को इस्लाम और ईसाई धर्म में परिवर्तित होते देखते हैं; हमने कभी किसी को हिंदू धर्म में परिवर्तित होते नहीं देखा।’’

संदीप ने आगे इसी पर कहा कि, इसलिए, ‘’मैंने सोचा कि मैं इसका उपयोग करूंगा, क्योंकि इस्लाम में आप कई पत्नियां पा सकते हैं। मैं फिल्म में अलग-अलग चेहरों वाले कई चचेरे भाई-बहन दिखा सकता हूं;  इससे ड्रामा बड़ा होगा, यही एकमात्र कारण है।  मेरा किसी मुसलमान को ख़राब छवि में दिखाने का कोई इरादा नहीं था।’’

बता दें कि, फिल्म एनिमल में  बॉबी देओल की तीन पत्नियां दिखाई गई हैं और उन तीन पत्नियों से कई बच्चे भी हैं। इसके अलावा फिल्म में बॉबी के कई भाई भी हैं। संदीप ने इन किरदारों को सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ के लिए सोचा है। फिल्म के सीक्वल में रणबीर (रणविजय) को अबरार (बॉबी देओल)  के भाईयों से लड़ना होगा, जिनमें से भाई रणविजय का हमशक्ल है।

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Animal Park के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार, इस साल रिलीज होगी फिल्म

ताज़ा ख़बरें