SRV: Kabir Singh में Shahid Kapoor को कास्ट करने से सब रहे थे डर, Ranveer ने इसलिए ठुकारई थी फिल्म

एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि लोगों ने उन्हें फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर को कास्ट न करने की सलाह दी थी।

SRV Says Everyone Was Afraid Of Casting Shahid Kapoor In Kabir Singh: एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी इस आगामी फिल्म को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि वे अपनी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के रीमेक ‘कबीर सिंह’ को बनाने को लेकर थोड़ा संशय में थे। संदीप ने यह भी बताया कि ‘कबीर सिंह’ के लिए पहले शाहिद कपूर ने बल्कि रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया था।

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में iDream Media को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मुझे लगातार मुंबई से रीमेक करने के लिए कॉल आ रहे थे। सबसे पहले, इसे रणवीर सिंह के सामने पेश किया गया था। मैं उसके साथ ये करना चाहता था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें यह फिल्म बहुत डार्क लग रही थी।’’

संदीप ने बताया कि रणवीर के इस फिल्म को मना करने के बाद शाहिद कपूर को अप्रोच किया गया था। हालांकि, इस फिल्म में शाहिद कपूर की कास्टिंग को लेकर लोग इतने श्योर नहीं थे। संदीप ने कहा कि, ‘’शाहिद का ट्रैक रिकॉर्ड चिंता का विषय था; तब उनकी किसी भी सोलो फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का बिजनेस नहीं किया था, उनकी एक ही फिल्म ने सिर्फ सबसे ज्यादा 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लोगों का कहना था कि ‘उसकी फिल्में 55 करोड़ रुपये, 65 करोड़ रुपये उस तरह का व्यवसाय करती हैं, जो तेलुगु फिल्में करती हैं। ‘आप इस आदमी (शाहिद) को क्यो ले रहे हो? अगर यह रणवीर होता तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होती’। लेकिन मुझे शाहिद पर पूरा विश्वास था, क्योंकि वे एक बेहतरीन अभिनेता हैं।’’

शाहिद को फिल्म में कास्ट करने का संदीप का फैसला बिल्कुल सही रहा, ‘कबीर सिंह’ सुपरहिट रही।संदीप ने कहा कि, ‘’इसके प्रोडक्शन में लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत आई और वर्ल्डवाइड लेवल पर 380 करोड़ रुपये की कमाई हुई।’’ सदींप ने इसी इंटरव्यू में अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ जो 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है पर कहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।

ये भी पढ़ें: जानिए कब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी Animal, ओटीटी पर और भी लंबी होगी फिल्म

ताज़ा ख़बरें