SRK ने बताया Jawan शब्द का असली अर्थ, बोले जवान कई बार कमजोर भी होता है और…

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ के जरिए जवान शब्द का असली अर्थ बताया है।

SRK Told The Real Meaning Of The Word Jawan: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड लेवल पर नौ दिनों में (15 सितंबर  तक)  600 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई कर ली है। इसी बीच शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म की सफलता पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जहां पर उन्होंने अपनी इस फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। 

शाहरुख ने इसी प्रेस कॉन्फ्रेस में अपनी फिल्म ‘जवान’ शब्द का असली अर्थ बताया है। शाहरुख खान ने जवान शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि, “मैं आपको बताऊंगा कि जवान हम सभी के लिए क्या है… मुझे लगता है कि जवान एक ऐसी भावना है जो हर भारतीय के पास है। मुझे लगता है जवान एक इमोशन है. जवान एक भारतीय सैनिक है। जवान एक भारतीय मां हैं। जवान एक भारतीय लड़की है। जवान एक भारतीय निगरानीकर्ता है। आपको यह समझना होगा कि जवान कई बार बहुत कमजोर होता है क्योंकि वह हम सभी का होता है और कई बार वह लड़ाई के लिए भी तैयार रहता है।’’

आगे शाहरुख ने ‘जवान’ पर अपने और विचार रखते हुए कहा कि, ‘’जवान कई बार गलत होता है, लेकिन कई बार सही भी होता है. जवान कभी अँधेरे में रहेगा, कभी जवान रोशनी निकालेगा। और अंत में, हम सब, पूरा भारत जवान है जो ईमानदार है। कृपया याद रखें कि ईमानदारी से कहें तो अच्छाई और प्यार ही जवान का प्रतीक है।”

बता दें कि, शाहरुख खान की इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे अब नौ दिन पूरे हो गए हैं। शाहरुख की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 75 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब यह फिल्म दूसरे हफ्ते में पहुंचने वाली है। शाहरुख खान की यह फिल्म भी वर्ल्डवाइड लेवल पर आराम से एक हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। शाहरुख का अगली फिल्म ‘डंकी’ इसी साल के क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें: Jawan को करने से घबरा रहे थे SRK फिर Aryan Khan ने अभिनेता को किया ऐसे मोटिवेट

ताज़ा ख़बरें