Sooraj Pancholi Says His Father Aditya Pancholi Thinks That My Career Is Affected Because Of Him : बॉलीवुड के एक्टर सूरज पंचोली और उनके पिता आदित्य पंचोली जोकि अपने फिल्मों को लेकर कम बल्कि अपने विवादों को लेकर काफी चर्चाओं में बने रहे हैं। सूरज पंचोली जिन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने तीन-चार फिल्में और की, लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। इसके अलावा सूरज एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में भी काफी लंबे फंसे रहे और अब जाकर उन्हें कोर्ट ने निर्दोष करार दिया है। इसी बीच अब सूरज ने बताया है कि उनके पिता आदित्य पंचोली को लगता है कि उनकी गलतियों की वजह से उनके बेटे के करियर पर असर पड़ा है, लेकिन अभिनेता ने अपने पिता की सारी गलतियों को माफ कर दिया है।
सूरज ने अपने पिता के बारे में सिद्धार्थ कनन से बातचीत करते हुए कहा कि, “मेरे पिता की एक तरह की इमेज है, एक बैड बॉय की, एक ऐसे व्यक्ति की जिसने कई गलत काम किए हैं। बेशक, मैं इससे सहमत नहीं हूं। वह मेरे पिता हैं, चाहे कुछ भी हो, मैं उनसे प्यार करता हूं। जिस तरह से उन्होंने अपने जीवन में चीजों को संभाला है, मैं उससे सहमत नहीं हूं, लेकिन एक तरह से मैंने उन्हें माफ कर दिया है क्योंकि मुझे पता है कि मैं जीवन में उनका एकमात्र सहारा हूं।’’
सूरज ने आगे बताया कि उनके पिता आदित्य को भी उनकी गलतियों को अहसास है और कई बारे उन्होंने इस बारे में बात की है। सूरज ने कहा कि, ‘’पापा बहुत इमोशनल हैं। कभी-कभी उन्हें लगता था कि उसकी पिछली गलतियों की वजह से मुझे इन चीजों से गुजरना पड़ा। तो शायद कभी-कभी वह एक या दो आँसू बहा देते हैं।’’
सूरज के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में नजर आए थे। वे अभी अपनी आगामी फिल्म ‘हवा सिंह’ की शूटिंग कर रहे हैं।