Shruti Haasan ने अपने मेंटल हेल्थ को लेकर रखी अपनी राय, वीडियो शेयर कर अफवाओं पर लगाई रोक

हाल ही में श्रुति हासन ने पीसीओएस को लेकर एक लंबा-चौड़ा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने पीसीओएस और एंड्रोमेट्रियोसिस से छुटकारा पाने के लिए अपनाए गए फिटनेस रूटीन, संतुलित आहार और एक स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बात की।

Shruti Haasan PCOS Condition: श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी एक्टिंग और गायिकी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता हैं। इसी के साथ ही श्रुति को उनकी शानदार स्टाइलिश ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जाना जाता हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये श्रुति ने पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) और एंडोमेट्रियोसिस के साथ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद से उनके चाहने वाले चिंतित हो गए हैं।

दरअसल हाल ही में श्रुति हासन ने पीसीओएस को लेकर एक लंबा-चौड़ा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने पीसीओएस और एंड्रोमेट्रियोसिस से छुटकारा पाने के लिए अपनाए गए फिटनेस रूटीन, संतुलित आहार और एक स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बात की। इस पोस्ट के जरिए श्रुति ने पीसीओएस जैसी कठिन परिस्थितियों से निपटने वाली महिलाओं को भी मोटीवेट किया।

आपको बता दे इसी के साथ ही दूसरी तरफ श्रुति हासन के पोस्ट ने फैंस को चिंतित कर दिया है। सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स एक्ट्रेस के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक्ट्रेस के शेयर किये हुए पोस्ट पर लगातार फैंस के कमैंट्स आ रहे हैं। वहीं अपने करीबियों से भी श्रुति को लगातार कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। जिसके बाद श्रुति को स्पष्ट करना पड़ा कि वह ठीक हैं। कोई चिंता वाली बात नहीं है।

आपको बता दे एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए एक बार फिर से सोशल मीडिया का सहारा लिया और बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। श्रुति ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उन्होंने कहा पीसीओएस और एंडोमेट्रियोसिस पर उनकी पिछली पोस्ट सिर्फ महिलाओं को एक सकारात्मक संदेश भेजने के लिए थी। बता दे एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जिस पर उनके फैंस उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।

ये भी पढ़ें: Tiger Shroff और Kriti Sanon की फिल्म Ganapath में हुई Amitabh Bachchan की ENTRY!

Latest Posts

ये भी पढ़ें