Shershaah Writer Sandeep Shrivastava: जानिए विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की प्रेम कहानी की दास्तान

फिल्म शेरशाह के स्क्रीनराइटर संदीप श्रीवास्तव (Sandeep Shrivastava) ने इस फिल्म के लिए किए गए होमवर्क के बारे में बात की है। उन्होंने ने विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा के बारे में कई ख़ास बातें बताई।

Shershaah Writer Sandeep Shrivastava: अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) की सक्सेस को इसकी पूरी टीम एन्जॉय कर रही है। यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित है। आपको बता दे इस फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के साथ उनकी लव स्टोरी को भी दिखाया गया है। जिसने सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया है।

अब हाल ही में फिल्म के स्क्रीनराइटर संदीप श्रीवास्तव (Sandeep Shrivastava) ने इस फिल्म के लिए किए गए होमवर्क के बारे में बात की है। उन्होंने ने विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा के बारे में कई ख़ास बातें बताई।

संदीप श्रीवास्तव ने पहले फिल्म के उन रिव्यूज के बारे में बात की जिसमें आलोचना की गई थी कि ‘शेरशाह’ में कियारा की भूमिका कितनी छोटी थी। संदीप ने खुलासा किया कि डिंपल और विक्रम (Vikram Batra Dimple Cheema Love Story) ने वास्तव में एक-दूसरे के साथ बहुत कम वक्त बिताया था। इसी पर विचार करते हुए ही वह उनके रिलेशनशिप को समझने की कोशिश की और उसी पर विचार करके स्क्रिप्ट तैयार किया।

संदीप श्रीवास्तव (Sandeep Shershaah Writer) ने कहा, “जब मैं अपनी रिसर्च कर रहा था और मैंने डिंपल से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि कैप्टन बत्रा और वह एक-दूसरे को चार साल से जानते थे, लेकिन उन्होंने साथ में जो समय बिताया वह सिर्फ 40 दिनों का था। मुझे लगता है कि हमने उन 40 दिनों के सार को पकड़ लिया है, जो उस अद्भुत महिला के लिए बहुत मायने रखता है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं। कियारा ने जिस तरह से किरदार निभाया है, उसके माध्यम से उनकी भावनाओं का सार आ रहा है, और यही वास्तव में लोगों से जुड़ा हुआ है।

इसी के साथ ही संदीप श्रीवास्तव (Shershaah Writer Sandeep Srivastava) ने आगे कहा, “इसलिए मुझे नहीं लगता कि कुछ जोड़ने की जरूरत थी। यह बिल्कुल सही अमाउंट है। वह कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra Life) के जीवन का एक बहुत ही अटूट हिस्सा हैं, आप कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी डिंपल के साथ उनके रिश्ते और उन्होंने वॉर में जो किया था, उसके बिना नहीं बता सकते हैं। मुझे लगता है कि हमने जो किया है वह सही संतुलन पर है। यह उनके निजी जीवन और एक सैनिक के रूप में उनके जीवन का एकदम सही मिश्रण है.“

ये भी पढ़े: Amazon Prime Video ने ‘Mumbai Diaries 26/11’ से ‘साहस को सलाम’ के हाइलाइट के साथ गर्व से भरपूर एक वीडियो किया रिलीज़

ताज़ा ख़बरें