spot_img
spot_img

जरूर देखें

Shekhar Kapur और Anurag Kashyap समेत इन लोगों ने फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani की तारीफ

Shekhar Kapur Anurag Kashyap and these people praised RARKPK: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। दर्शक भी इस फिल्म को लेकर अच्छे-अच्छे रिव्यू दे रहे हैं। इस फिल्म की तारीफ फिल्म इंडस्ट्री के काफी दिग्गज फिल्ममेकर्स भी कर रहे हैं। 

इस फिल्म की तारीफ करते हुए शेखर कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि,  ‘’मैं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को #whatjhoomka मोमेंट में देखने और दोबारा देखने से खुद को नहीं रोक सकता। यह बहुत खुशी से भरा है। अब मुझे फिल्म देखने जाना है!! करण, आपकी मनोरंजन की भावना के लिए धन्यवाद, जिसे आप स्क्रीन पर इतने प्रभावी ढंग से पेश करते हैं।’’

शेखर के अलावा निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी इस फिल्म की तारीफ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘’करण जौहर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म। वह कभी भी अपनी दुनिया नहीं छोड़ता लेकिन वह किसी भी तरह का प्रहार करने से भी पीछे नहीं हटता। इसके अलावा यह करण की दूसरी फिल्म है जिसके लिए मैंने टिकट खरीदे हैं, वह भी दो बार, और उन सभी को देखने के लिए भेज रहा हूं जो मुझ पर भरोसा करते हैं। कुछ बेहतरीन लेखन, बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले रणवीर और आलिया, इन दोनों की केमिस्ट्री गजब है।’’ अनुराग ने इसके आगे काफी लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। 

इस फिल्म की तारीफ फिल्म-लेखक जावेद अख्तर ने भी की है। जावेद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हाल के वर्षों में मैंने देखी सबसे मनोरंजक हिंदी फिल्मों में से एक है। यदि आपको हास्य और सशक्त भावनाएं पसंद हैं तो इसे अवश्य देखें।’’ इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़ी हस्तियों ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है।  इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेन्द्र और जया बच्चन भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

ये भी पढ़ें: SRK की Jawan का सॉन्ग Zinda Banda हुआ आउट,  सॉन्ग में Anirudh Ravichander के  Aaluma Doluma की वाइब देखने को मिली, जानें फैंस को कैसा लगा यह सॉन्ग?

Latest Posts

ये भी पढ़ें