Rajkumar Kohli के निधन पर भावुक हुए Shatrughan Sinha, बताया  एक किस्सा जब कोहली ने उन्हें 11,000 रुपए का शगुन दिया था

बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली के निधन से काफी भावुक हो गए हैं।

Shatrughan Sinha  emotional on demise of Rajkumar Kohli: बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली का बीते शुक्रवार देहांत हो गये हैं। राजकुमार 93 वर्ष के थे। राजकुमार के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूबा हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी राजकुमार कोहली के देहांत से काफी भावुक हो गए है। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया है कि राजकुमार बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर थे, जो कभी  भी पेमेंट में देरी नहीं करते थे। 

शत्रुघ्न ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए राजकुमार  कोहली के साथ अपनी कुछ यादें साझा करते हुए कहा कि, वो पेमेंट करने के मामले में इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन व्यक्ति थे। वो घर पर आकर लोगों के पैसे दिया करते थे। उनके अंदर कमर्शियल फिल्मों का बनाने का जज्बा था। उन्होंने सुनील दत्त, फिरोज खान, कमल हसन, संजय खान और मुझे लेकर कुछ बेहतरीन मल्टीस्टारर फिल्में बनाई थी ।

शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी बताया कि जब एक बार वे अपनी पत्नी  के साथ राजकुमार कोहली से मिलने गए थे, उन्होंने एक बड़ा शगुन भी दिया था। शत्रुघ्न ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, मैं और मेरी पत्नी एक बार उनसे मिलने गए थे और जब हम लोग वापस जा रहे थे, तो उन्होंने एक लिफाफे में हमें 11,000 रुपए का शगुन दिया था। जो उनकी दरियादिली थी। 

शत्रुघ्न ने यह भी बताया कि राजुकमार अपने आखिरी वक्त में काफी आराम से रह रहे थे। अभिनेता ने कहा कि, वो एक रिटायर्ड लाइफ जी रहे थे, लेकिन वो इसे एक अनुशासन के साथ जी रहे थे। वो काफी समय पाबंद थे। वे अपने रूटीन के काफी पक्के थे, वे रोज टहलने जाते  थे, भोजन करते थे और दोस्तों के साथ पत्ते खेला करते थे। वो एक अच्छे पिता भी थे, वे अपने बेटे अरमान कोहली को काफी प्यार करते थे।’’ बता दें कि, राजकुमार कोहली ने नागिन (1967), जानी दुश्मन (1979), ‘कहर’ और ‘बदले की आग’ जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया था। इसके अलावा उन्होंने कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था। 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के सुपरस्टार का यह बेटा हुआ 57 साल का, अपने करियर में नहीं दे पाया एक भी हिट फिल्म, टीवी में भी हुआ फ्लॉप, अब करता है यह काम

ताज़ा ख़बरें