Sham Kaushal ने बताया कैंसर के इलाज के वक्त Nana Patekar  ने उनका साथ दिया, बोले Vicky और  Sunny को मेरी बीमारी के बारे में  पता नहीं था

बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ने बताया है कि जब उन्हें कैंसर था, तब नाना पाटेकर उनका साथ दिया था।

Sham Kaushal says Nana Patekar supported him during cancer treatment: बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल जिन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में एक्शन को कोरियोग्राफ किया है। श्याम जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत के एक स्टंटमैन के तौर पर की थी, लेकिन फिर अपनी मेहनत के दम पर वे बॉलीवुड के सबसे प्रचलित एक्शन डायरेक्टर बन गए। जब श्याम अपने करियर के चरम पर थे, तभी उन्हें पेट का कैंसर हो गया था और डॉक्टरों ने उन्हें कह दिया था कि वे अब नहीं बच पायेंगे। हालांकि, श्याम ने इस बीमारी को हराया और उनके मुसीबत के वक्त में एक्टर नाना पाटेकर साथ में खड़े रहे। 

श्याम ने इसके बारे में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि, ‘’2001 के बाद अच्छी फ़िल्में और अच्छी पहचान मिलने लगी जैसे लक्ष्य, फ़िज़ा। तो लक्ष्य की शूटिंग कर रहे थे हमलोग लेह में, नाइटशूट होती थी। तो अचानक मेरा पेट जाम रहने लगा। एक दिन में सेना के अस्पताल में भी गया। पर शुरू से एटीट्यूड है ना के ‘ठीक है ऐसा कुछ होगा मौसम की वजह से’। फिर मैं बॉम्बे आ गया, और वहा द फॉरगॉटन हीरो की शूटिंग अगले दिन से दिवाली का ब्रेक था। तो दिवाली के दिन मेरा पेट सुन्न हो गया।’’

श्याम ने आगे इसी के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मैंने  इसके लिए सर्जरी करवाई थी और याद किया कि मुझे जब 12 घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा तो नाना पाटेकर भी मौजूद थे।  वो एक भाई की तरह,  मेरे साथ खड़े  रहाे। डॉक्टरों ने मुझसे  कहा था कि मेरे जीवित रहने की कोई संभावना नहीं है। वे सिर्फ रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे। फिर उसके एक दिन बाद मेरी रिपोर्ट आ गई के कैंसर है। पर तब तक मैं ऐसा था, ‘ठीक है यार, कोई नहीं’। तो उसका डर निकल गया था मेरे दिमाग से। कैंसर है तो है, ठीक है यार। जब भी मुझे ऑपरेशन थियेटर लेके जाते थे और बेहोसी का इंजेक्शन देते थे, मैं बेहोशी के उस क्षण का आनंद लेता था। फिर जब भी टेस्ट किया तो, सौभाग्य से वह कैंसर फैला नहीं था। फिर 50 दिन के बाद अस्पताल भी आ गया। अभी तो 20 साल हो गए, मैंने भगवान से 10 साल मांगे थे।’’ श्याम ने यह भी बताया कि उनकी इस बीमारी के बारे में उन्होंने अपने बेटों-विक्की कौशल और सनी कौशल को नहीं बताया था। 

ये भी पढ़ें: Udita Goswami ने कहा कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती, बोलीं सुंदर दिखने का मतलब एक्टिंग नहीं है, अब एक्टिंग की जगह अभिनेत्री कर रही हैं यह काम 

ताज़ा ख़बरें