फिल्म KGF से एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाने वाले सुपरस्टार यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। यश ने केजीएफ फ्रेंचाइजी से पूरे देश में तगड़ी सफलता हासिल की है और अब दर्शक उनके अपकमिंग फिल्मों के लिए बेकरार बैठे हुए हैं। अब इन दोनों यश अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर सूर्य बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्मों को लेकर तरह-तरह के अपडेट भी सामने आ रही है। इसी बीच खुलासा हुआ है कि यश के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। तो चलिए जानते हैं इसका असल सच क्या है?
करीना भी हो सकती है हिस्सा!
बता दें, पिछले दिनों यश ने सोशल मीडिया पर टॉक्सिक के कुछ पोस्टर जारी किए थे जिसे देखने के बाद फैंस उनकी इस फिल्मों को लेकर उतावले हो गए हैं। इस पोस्ट में यश का काफी खतरनाक लुक दिखाई दिया था। यश के मुताबिक, यह फिल्म काफी टॉक्सिक भरी रहेगी। ऐसे में यह भी चर्चा होने लगी कि आप फिल्म टॉक्सिक में शाहरुख खान भी एक अहम हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आने वाली है।
जी हां..उनकी टीम से एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, “करीना कपूर खान की अगली फिल्म के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे करीना कपूर को उनके अगले प्रोजेक्ट और किसी फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा बताने से बचें। बहुत जल्द कुछ बहुत रोमांचक होने वाला है। हम सभी से आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करने का अनुरोध करते हैं।”
शाहरुख़ होंगे या नहीं?
इसी बीच यह भी खबर सामने आ गई थी कि यश की इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आ सकते हैं। हालांकि अब यश ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। वैसे अभिनेता की तरफ से अभी भी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने कहा कि, “अब तक कुछ भी कंफर्म नहीं है। फिल्म के निर्माता जल्द ही इसकी स्टार कास्ट की आधिकारिक घोषणा करेंगे। तब सभी को इस बारे में पता चल जाएगा। तब तक के लिए किसी भी सूत्रों के हवाले से आई खबरों पर विश्वास न करें।”
बता दे फिल्म ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और साल 2025 अप्रैल में यह फिल्म रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: KGF के Yash की एंट्री होते ही 10 गुना बढ़ गया इस फिल्म का बजट, फैंस को भी सीक्वल का बेसब्री से इंतजार!