‘चॉकलेट बॉय’ का टैग बहुत बुरा लगता था, मुझे बहुत मुश्किलें हुई.. Shahid Kapoor का छलका दर्द

शाहिद को आप जल्द ही फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखेंगे। इस फिल्म में वह पहली बार कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्टर की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग में लड़कियों की लिस्ट ज्यादा बड़ी है। बता दें, एक्टर के करियर की शुरुआत में उन्हें रोमांटिक और चॉकलेटी बॉय कहा जाता था। लेकिन अभिनेता को कभी भी चॉकलेटी बॉय वाली छवि पसंद नहीं थी। पहली बार शाहिद कपूर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘चॉकलेटी बॉय’ इमेज से उन्हें क्या-क्या मुश्किलें हुई। तो आईए जानते हैं शाहिद ने क्या कहा?

डेब्यू फिल्म से लड़कियां हो गई थी दीवानी
बता दें, शाहिद कपूर ने फिल्म ‘इश्क विश्क’ से डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वह बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत कर चुके थे। फिल्म ‘इश्क विश्क’ में वह अभिनेत्री अमृता राव के साथ नजर आए थे और दोनों की जोड़ी को खूब सफलता मिली। पहली फिल्म से शाहिद कपूर को चॉकलेटी बॉय कहा जाने लगा। इसके बाद उन्होंने ‘विवाह’ और ‘जब वी मेट’ समेत ऐसी कई फिल्में की जिसमें उन्होंने बहुत ही सहज किरदार निभाए और लोगों को खूब पसंद आए। खासकर उस दौरान लड़कियां शाहिद कपूर की खूब दीवानी हुई। ऐसे में पहली बार शाहिद कपूर ने बताया कि उन्हें चॉकलेटी बॉय वाली इमेज से बहुत बुरा लगता था। इस टाइटल ने उन्हें कहीं ना कहीं बांधे रखा था। वह अपने करियर में कुछ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना चाहते थे, लेकिन उनकी चॉकलेट वाली भूमिका ने उनसे काफी कुछ छीन लिया।

शाहिद कपूर ने कही ऐसी बातें
शाहिद कपूर ने अपने बयान में कहा कि, “जब मैंने ‘इश्क विश्क’ की, तो मेरे साथ जो शब्द जुड़ा था, वो था ‘चॉकलेट बॉय’। मुझे बहुत बुरा लगा, मैंने सोचा कि इसका क्या मतलब है? चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक कलाकार हूं। मैं एक्सप्रेस करना चाहता हूं। मैं सिर्फ अच्छा दिखना नहीं चाहता। अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना सिर्फ ऊपर की एक लेयर समान है। एक्टिंग का प्रोसेस गहराई तक जाना है। इसलिए मैंने यही करना शुरू कर दिया। मैंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया। मैं क्लीन शेव होकर वही काम बार-बार नहीं करना चाहता था।”

एक्टर ने आगे कहा कि, “मुझे एक ही चीज बार-बार करना पसंद नहीं है। हालांकि मैं जानता हूं कई एक्टर्स एक जैसा रोल करके सफल भी रहे हैं। सच कहूं तो उनकी सक्सेस की स्ट्रेटजी या फिर किसी फिल्म का कॉमर्शियली हिट होना काफी दफा इस बात पर भी निर्भर करता है। लेकिन मैं वैसा नहीं हूं। मैं दिल से क्रिएटिव हूं। मैं सेफ रहने के लिए एक ही तरह का रोल बार-बार नहीं कर सकता। मैं हर बार कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करना चाहता हूं। मुझे पता है ये मुश्किल है।

मेरा मानना है कुछ नया करने के प्रयास में असफल होना भी गलत नहीं होता, क्योंकि उस असफलता से आप बहुत कुछ सीखते हैं। आज के समय में लोग बहुत शॉर्ट टर्म सोच रहे हैं, हर किसी के पास दो-तीन साल का प्लान होता है। लेकिन ग्रोथ तभी होती है जब आप वो काम करते हैं जो आपने पहले कभी नहीं किया हो।”

बता दें, शाहिद कपूर अब अपने करियर में कई डार्क किरदार भी निभा चुके हैं। फिर चाहे वह ‘कबीर सिंह’ हो या ‘उड़ता पंजाब’। इन सब फिल्मों से शाहिद ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

शाहिद की अपकमिंग फिल्म
अब शाहिद को आप जल्द ही फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखेंगे। इस फिल्म में वह पहली बार पापुलर एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए उतावले हो रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शाहिद कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है?

ये भी पढ़ें: ‘फ्लैट पर नशीली चीज पिलाकर किया रेप…’ Bigg Boss-11 की पॉपुलर महिला कंटेस्टेंट का खुलासा!

ताज़ा ख़बरें