Shah Rukh Khan ने जब जब अपनी भाषा का लहजा बदला वो फिल्म हो गई Flop, अब क्या Dunki के साथ भी ऐसा ही होने वाला है?

शाहरुख खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म डंकी है। डंकी में शाहरुख एक पंजाबी लड़के के किरदार में हैं पर लोगों को शाहरुख का पंजाबी लहजे में बोलना थोड़ा अटपटा लग रहा है

Shah Rukh Khans Bad Role Choices Led To Flops: बॉलीवुड में आजकल पंजाबी बैकग्राउंड को केंद्र मान कर कई फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी हैं। जिसमें पंजाबी संवाद अदायगी या यूं कहे कि एसेंट को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं कि एक्टर्स संवाद अदाएगी में भाषा के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। हालाकि इनमें से कुछ फिल्में सफल भी हुई हैं पर भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस आजकल चल रही है। अब हाल ही में रिलीज शाहरुख खान की डंकी फिल्म के ट्रेलर को देखकर भी यूजर्स कुछ ऐसा ही आरोप लगा रहे हैं कि किंग खान ने संवाद अदायगी में भाषा के असेंट का ख्याल नहीं रखा है और उनकी आवाज भी लोगों को पसंद नहीं आ रही है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का एक तबका शाहरुख खान की फिल्म डंकी की इसीलिए आलोचना कर रहा है। यूजर्स के मुताबिक फिल्म का बेस पंजाबी है लेकिन फिल्म के ट्रेलर में पंजाबियत की खूशबू नजर नहीं आ रही है। कलाकारों के संवाद में भी पंजाबी संवाद अदायगी का एसेंट कहीं नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर डंकी को लेकर कई तरह के निगेटिव रिव्यू देखने को मिले और एक तबके ने तो इस फिल्म को फ्लॉप फिल्म करार दे दिया है। वैसे शाहरूख खान की इस साल रिलीज हुई दो फिल्म पठान और जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। पर इससे पहले रिलीज हुई फिल्में, जिसमें बादशाह खान के एक्सपेरिमेंट किया था वो फ्लॉप साबित हुई थी।

इन फ्लॉप फिल्मों की खास बात ये थी कि इन सभी में कहीं न कहीं भाषा के लहजे की दिक्कत थी। जिसमें कलाकार अपने आपको इस क्षेत्र या इलाके के रूप में समर्पित नहीं कर पा रहा था। जिससे लोग उससे जुड़ नहीं पाए और फिल्म फ्लॉप साबित हो गई। इनमें सबसे पहले हम शाहरुख खान की फिल्म फैन का उदाहरण ले सकते हैं। जिसे यशराज फिल्म्स ने बड़े बजट में बनाया था। शाहरुख खान का फैन में डबल रोल था। एक में खुद शाहरुख खान ने सुपरस्टार का किरदार निभाया था और दूसरे में एक फैन का। शाहरुख के चेहरे पर काफी काम किया गया था। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

इसके अलावा इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल पंजाबी बैकग्राउंड पर बनी फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरूख और अनुष्का की लीड जोड़ी थी। ये फिल्म भी ज्यादा नहीं चल पाई। इसके बाद आनंद एल राय की जीरो में शाहरुख ने मेरठ के लड़के बऊवा सिंह के रूप में एक बौने का किरदार किया। पर जीरो भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। फैन के बाद जब हैरी मेट सेजल और जीरो शाहरुख की लगातार फ्लॉप फिल्मों के नाम हैं। इन सभी में शाहरुख ने कुछ अलग करने की कोशिश की थी और अपने भाषा का लहजा बदला था पर दर्शकों ने उस रूप में किंग खान को स्वीकार नहीं किया। अब क्या कुछ यूजर्स को यही डर डंकी को लेकर भी सता रहा है। क्या राजकुमार हिरानी डंकी के रूप में पहली फ्लॉप फिल्म देने जा रहे हैं। बहरहाल अभी इस पर कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल हमें भी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है।

ये भी पढ़े: Triptii Dimri ने Animal के सक्सेज पर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा मैं खुश हूं कि एनिमल ने मुझे देश की New National Crush बना…

ताज़ा ख़बरें