Shah Rukh Khan Dunki vs Prabhas Salaar Part 1: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं और मजेदार बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में ना सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नये रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं। जिसे तोड़ पाना दूसरे एक्टर्स फिल्मों के बस की बात शायद नहीं है, लेकिन कहते हैं ना कि रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए, पर ये कब टूटेगा कहा नहीं जा सकता है। जवान की कमाई के बीच शाहरुख खान ने इस साल अपनी तीसरी फिल्म के रिलीज की तैयारी कर ली है और यह फिल्म दिसबंर में क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। खबर है कि इस शाहरुख खान की इस फिल्म डंकी का सीधा मुकाबला अब बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की सालार से होगा।
इस बारे में कई फिल्म समीक्षकों ने जानकारी दी और इस बात को कंफर्म किया है कि 22 दिसबंर को रिलीज होने वाली पैन इंडिया साउथ स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार का मुकाबला अब शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी से होगा। मजेदार बात ये है कि दोनों ही फिल्मों का जोनर अलग अलग है। प्रभास की सालार जहां फुल एक्शन पैक्ड सिनेमा है। वहीं शाहरुख खान की डंकी यात्रावृत्रांत पर आधारित एक हल्की फुलकी कॉमेडी फिल्म है। ऐसे में देखना ये है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है।
‘DUNKI’ VS ‘SALAAR’ CLASH IS CONFIRMED… PRABHAS – ‘SALAAR’ ON CHRISTMAS 2023… IT’S OFFICIAL… #Salaar arrives in cinemas on 22 Dec 2023 #Christmas2023.#Prabhas #PrithvirajSukumaran #PrashanthNeel #VijayKiragandur #HombaleFilms pic.twitter.com/ynCEKqENjk
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2023
सोशल मीडिया पर दोनों ही सितारों के फैन्स इस होने वाले क्लैश को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हैं। यूजर्स अपने अपने चहेते सितारों की फिल्मों को सफल बनाने के लिए मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होगी। तो किसी का कहना है कि डंकी ऑलरेडू ब्लॉकबस्टर है। तो किसी का कहना है कि प्रभास की सालार दूसरी फिल्मों की तरह ही फ्लॉप साबित होगी। अब कौन सी फिल्म हिट साबित होगी। ये तो हमें 22 दिसबंर को ही पता चल पाएगा।
शाहरुख खान की फिल्म डंकी को लेकर अभी तक कोई अपडेट्स सामने नहीं आई है। पर शाहरुख खान बार बार ये कह रहे हैं कि डंकी इसी साल रिलीज होगी। ऐसे में हमें जल्द ही डंकी का टीजर व ट्रेलर देखने को मिल सकता है। वैसे अक्टूबर, नवंबर और दिसबंर का महीना बॉलीवुड के लिए काफी खास होने वाला है, क्योकि इस दौरान टाइगर श्रॉफ की गणपथ,रणबीर कपूर की एनिमल और फिर शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार जैसी कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।