Sara Ali Khan ने कहा देशप्रेम से बढ़ा कोई प्रेम नहीं होता है

सारा अली खान ने बताया है कि देशप्रेम का क्या महत्व है और देशप्रेम क्यों जरूरी है?

Sara Ali Khan  No Greater Love Than Your Country: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री सारा अली खान जोकि पहली बार देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लटेफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी ऊषा बहन मेहता से इंस्पायर्ड है। इस फिल्म में सारा ऊषा बहन मेहता से प्रेरित एक किरदार को निभाती हुई नजर आयेंगी। इस फिल्म के बारे में सारा ने करण जौहर के साथ 54वें भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी इस आगामी फिल्म पर चर्चा की है। 

अपनी आगामी फिल्म  ‘ऐ वतन मेरे वतन’   पर विचार साझा करते हुए सारा अली खान ने कहा है कि देशप्रेम बड़ा कोई प्रेम नहीं होता है। सारा ने इसपर विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मैं एक इतिहास की छात्रा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं 25 से भी ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम नहीं गिना सकती हूं। और कितने सारे फ्रीडम फाइटर्स हैं, और कितने प्रकार की उनकी बलिदान की कहानियां हैं? जब आप भगत सिंह के बारे में सोचते हैं तो हम बहादुरी और बलिदान की कल्पना करते हैं, फिर भी बहुत सारे गुमनाम नायक हैं। उनका बलिदा सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं रहा होगा, लेकिन अपने देश के लिए लड़ने के लिए आपको मानसिक रूप से हिम्मत दिखानी होती है।’’ सारा ने बताया कि फिल्म में एक कव्वाली है। तो इसी पर मीडिया में पूछा गया है कि कव्वाली तो प्रेम को जाहिर करती है। इसपर सारा ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘’यह नहीं है। यह प्रेम का प्रतीक है।देशप्रेम से बढ़कर क्या प्यार होता है? कुछ नहीं होता।” 

बात करें, सारा अली खान की फिल्म  ‘ऐ वतन मेरे वतन’ तो इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म को कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमजेन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जायेगी। जल्द ही इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जायेगी। 

ये भी पढ़ें: Bobby Deol ने कहा कि Animal में वे और Ranbir Kapoor जानवरों की तरह लड़ते हुए नजर आयेंगे, रणबीर बोले लेकिन देओल्स मरते नहीं हैं

ताज़ा ख़बरें