‘Sapno Ki Rani’ सॉन्ग को Sharmila Tagore के बिना Rajesh Khanna के साथ किया गया था शूट, राजेश और शर्मिला दोनों ही अलग-अलग जगह पर थे, इस कारण से दोनों साथ में इस सॉन्ग को शूट नही कर पाए थे

राजेश खन्ना की हिट फिल्म ‘आराधना’ में सॉन्ग ‘सपनों की रानी’ को राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने एक साथ शूट नहीं किया था।

 Sapno Ki Rani Was Shot With Rajesh Khanna At Location Without Sharmila Tagore: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 70 के दशक में एक अलग किस्म का ही स्टारडम था, लोग उन्हें खूब प्यार किया करत थे। बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर न भी राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था। लेकिन राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्म ‘आराधना’ (1969) को लोग आज भी खूब पसंद करते है और इस फिल्म का गाना ‘सपनों की रानी’ आज भी खूब सुना जाता है। इस गाने में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है इस सॉन्ग को इन दोनों एक्टर्स के साथ एक जगह पर शूट नहीं किया गया था। इस सॉन्ग में राजेश खन्ना का हिस्सा दार्जिलिंग में शूट किया गया था और शर्मिला का हिस्सा स्टूडियो में शूट किया गया था। यह दोनों ही एक लोकेशन पर नहीं थे। 

इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने हाल ही में ‘द कोरम  यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में किया है। शर्मिला ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब मैं आराधना में काम कर रही थी, जो एक लंबा प्रोडक्शन था, सत्यजीत रे, जिन्हें प्यार से माणिक दा कहा जाता था, ने अरण्येर दिन रात्रि में एक भूमिका के लिए मुझसे संपर्क किया। इस भूमिका के लिए मुझे पूरे एक महीने की शूटिंग करनी पड़ी और इसका दूसरी फिल्म के सॉन्ग ‘सपनों की रानी’ शूट से क्लैश हुआ, जिसे दार्जिलिंग में फिल्माया जा रहा था। चुनौती यह थी कि राजेश खन्ना का शेड्यूल बेहद व्यस्त था क्योंकि वह 12 अलग-अलग फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर रहे थे जिन्होंने उन्हें इंट्रोड्यूस किया था।”

आगे इसी के बारे में और बताते हुए शर्मिला ने कहा कि, “आराधना में सुजीत कुमार के साथ राजेश खन्ना के सीन्स दार्जिलिंग में फिल्माए गए थे, जबकि मेरे सीन्स स्टूडियो में रियर प्रोजेक्शन का उपयोग करके शूट किए गए थे। यह एक महत्वपूर्ण समझौता था और मेरा मानना ​​है कि आज के समय में मुझ पर मुकदमा चलाया जा सकता था। हालाँकि, चूँकि आराधना एक बड़ी हिट साबित हुई, मेरा समझौता माफ कर दिया गया और मैंने शक्ति सामंत की बाद की फिल्मों में काम करना जारी रखा।’’

ये भी पढ़ें: Mumtaz ने इसलिए नहीं निभाया था Dev Anand की बहन का रोल, एक्ट्रेस बोलीं वो मुझे काफी पसंद करते थे, देव आनंद के निधन के बाद क्यों नहीं देखा था अभिनेता का  चेहरा? 

ताज़ा ख़बरें