Sanjay Mishra ने बताया All the Best में Sanjay Dutt के साथ ‘तुम साथ क्या लाए थे’ वाला सीन कैसे शूट हुआ, बोले Rohit Shetty ने इस चीज को करने से किया था मना?

साल 2009 में आई हिट कॉमेडी फिल्म ‘ऑल द बेस्ट:फन बिगिन्स’ भी संजय दत्त और संजय मिश्रा में काफी कॉमिक सीन्स थे, संजय मिश्रा ने बताया है कि कैसे इन सीन्स को शूट किया गया था।

Sanjay Mishra  All the Best funny scenes with Sanjay Dutt: साल 2009 में आई हिट कॉमेटी फिल्म ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स’ ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन और फरदीन खान मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में कई कॉमिक सीन्स थे, लेकिन इसि फिल्म में संजय दत्त और संजय मिश्रा के बीच एक सीन था जिसपर सिनेमाघरों में बैठे दर्शक काफी हंसे थे। यह सीन था  ‘तुम साथ क्या लाए थे’ वाला। इस सीन में संजय दत्त, संजय मिश्रा को गीता के श्लोक सुनाकर दुनिया की मोह-माया के बाेर में बताते है। यह काफी फनी सीन था।

संजय मिश्रा ने हाल ही में ‘राजश्री अनप्लग्ड’ को दिए एक इंटरव्यू में इस सीन को कैसे शूट किया गया था, उसके बारे में बताया है। संजय ने इस सीन के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’बहुत बुरा दौर था, उस वक्त मैंने पापा जी को छोड़ा था, जब फिल्म ऑल द बेस्ट आई थी। रोहित शेट्टी के साथ मेरे काफी अच्छे संबंध थे। क्या करूं इस फिल्म में मेरे सामने संजय दत्त खड़े हूं, यह मौका वैस्ट न हो जाए। रोहित भाई से जाकर मैंने कहा, रोहित भाई संजय दत्त का गाल पकड़ लू क्या। उन्होंने कहा अरे पागल है वो संजय दत्त है, तो मैंने कहा मान कैसे लूं। फिर मैंने संजू बाबा से पूछा कि  गाल पकड़ लूं क्या, तो संजय ने मुझसे कहा अरे पकड़ ले यार, कोई तो मेरे साथ कॉमेडी करे यार। और वो  ‘तुम साथ क्या लाए थे’ वाला सीन शूट हो गया और सब हंसने लगे थे और रोहित भाई भी हंसी के कारण कट नहीं बोल पाए थे। मतलब अब तो कट हो ही गया, क्योंकि पूरी यूनिट हंस रही है। और यह सीन वहीं सेट पर निकला था।’’

इसके अलावा संजय मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने थियेटर में इस सीन पर लोगों के रिएक्शन देखे, तो उनके आंखों में आंसू आ गए थे। 

ये भी पढ़ें: Kunal Vijayakar ने कहा कि Ranbir Kapoor की ‘बीफ’ वाली लाइन से सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गई, बोले यह एपिसोड ‘बीफ’ बैन से पहले का था 

Latest Posts

ये भी पढ़ें