Ram Pothineni की Double Ismart की शूटिंग के दौरान Sanjay Dutt को सिर में आई चोट, तलवारबाजी करते वक्त लगी चोट, लेकिन अभिनेता ने फिर भी दिखाई हिम्मत

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त इस वक्त तेलुगू फिल्म डबल स्मार्ट की शूटिंग कर रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सिर में चोट आ गई है।

Sanjay Dutt  injured on the set of Double Ismart: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता संजय दत्त जोकि इन दिनों अपनी आगामी तेलुगू फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त के सिर में चोट आ गई है। संजय दत्त एक एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे थे और उसी दौरान उन्हें यह चोट आई है। लेकिन अब संजय दत्त ठीक है। 

‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त जोकि इस समय बैंकाक में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक खतरनाक एक्शन सीक्वेंस को शूट करने में उन्हें चोट आ गई है। उन्हें यह चोट आखिरी हफ्ते में लगी थी। संजय दत्त एक काफी बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे जिसमें वे तलवारबाजी कर रहे थे, इसी दौरान उनके सिर में चोट आ गई। चोट लगने के बाद संजय दत्त के सिर में टांके लगाए गए है। लेकिन चोट लगने के बावजूद संजय दत्त फिल्म के सेट पर वापस पहुंचे और इस एक्शन सीक्वेंस को शूट किया। 

बता दें कि, फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ साल 2019 में आई राम पोथिनेनी की फिल्म स्मार्ट शंकर का सीक्वल है। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ द्वार निर्देशित किया गया था। इस फिल्म के सीक्वल को भी पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म डबल स्मार्ट में संजय दत्त मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं। संजय दत्त इस फिल्म में बिग बुल का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे इस फिल्म के अलावा भी साउथ की कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। संजय दत्त तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय थलापति की आगामी फिल्म ‘लियो’ में भी नजर आयेंगे। संजय दत्त इस फिल्म में एंटनी दास का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। साउथ की इन फिल्मों के अलावा संजय दत्त बॉलीवुड में ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम 3’ और ‘जेल’ जैसी फिल्मों में नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें:  Gadar 2, OMG 2, Jailer और Bhola Shankar ने मिलकर इंडियन सिनेमा के 100 सालों में बनाया पहली बार इतना बड़ा रिकॉर्ड, इन फिल्मों ने दिखाया कि सिनेमाघरों में अभी भी ओटीटी से ज्यादा दम है

ताज़ा ख़बरें