Sanjay Dutt इस महीने Leo समेत आने वाली साउथ की इन बड़ी पैन इंडिया फिल्मों में विलेन के रूप में गदर मचाने वाले हैं

साल 2022 में आई केजीएफ 2 में विलेन का रोल निभाने के बाद संजय दत्त की साउथ में काफी में डिमांड बढ़ गई है।

Sanjay Dutt  As Villain In These South Films  Including Leo: बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की इन दिनों बॉलीवुड समेत साउथ की कई फिल्म इंडस्ट्रियों में खूब डिमांड है। संजय दत्त ने साल 2022 में आई कन्नड़ पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ 2’ की थी, जिसके बाद से साउथ में उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। अब साउथ में संजय दत्त को तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बड़े-बड़े ऑफर आ रहे हैं, जिनमें से संजय दत्त ने कई ऑफर्स को स्वीकार भी कर लिया है। संजय दत्त इस साल और अगले साल साउथ की कई बड़ी फिल्मों में विलेन का रोल निभाते हुए नजर आयेंगे।

संजय दत्त की साउथ में आने वाली फिल्में जिनमें वे विलेन का रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। 

1.लियो (अक्टूबर 2023):  तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय थलापति अब पहली बार अपनी आगामी फिल्म लियो से काफी बड़े लेवल पर हिंदी बेल्ट कोई फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। लोकेश की पिछली फिल्में-कैथी, मास्टर और विक्रम के फैन हिंदी बेल्ट में भी काफी ज्यादा है, तो इस फिल्म को लेकर हिंदी दर्शकों में भी काफी उत्साह है। इसके अलावा फिल्म में सजंय दत्त की मौजूदगी भी इस फिल्म को देखने लायक बना रही है। संजय दत्त इस फिल्म में पहली बार विजय से स्क्रीन पर टकराते हुए नजर आयेंगे। यह फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

2.डबल स्मार्ट: साल 2019 में आई राम पोथनेनी की तेलुगू फिल्म ‘स्मार्ट शंकर’ का सीक्वल  डबल स्माई की शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म में भी संजय दत्त विलेन का रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। वे इस फिल्म में बिग बुल का किरदार निभा रहे हैं। यह तेलुगू फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म है। हाल ही में इस फिल्म को पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें संजय दत्त और राम पोथनेनी नजर आ रहे थे, फैंस को यह पोस्टर काफी पसंद आया है। इस फिल्म में संजय दत्त को लेकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हैं। यह फिल्म अगले साल 08 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

3.केडी-द डेविल: संजय दत्त इस कन्नड़ पैन इंडिया फिल्म में भी एक महत्वपूर्ण रोल निभते हुए नजर आयेंगे। ध्रुव सरजा की इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। 

4.अनटाइल्ड फिल्में: संजय दत्त उपरोक्त फिल्मों के अलावा साउथ से कुछ और बड़े ऑफर्स भी आए हैं, जिनकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा  नहीं हुई है। 

ये भी पढ़ें: John Abraham की Force को 12 साल हुए पूरे, Sunny Deol के साथ बनने वाली थी यह फिल्म, स्क्रिप्ट भी सनी को ध्यान में रखकर लिखी गई थी लेकिन….

ताज़ा ख़बरें