Salman Khans 35 Years In Bollywood: बॉलीवुड के दंबग मिस्टर सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर लिए हैं। बीते 35 सालों से बॉलीवुड का ये खान अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान हालाकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन फैन्स ने ये फिल्म थियटर में जाकर जरूर देखी है। सलमान खान ने वैसे तो अपने करियर का आगाज बॉलीवुड में 1988 में फारूख शेख व रेखा की फिल्म बीवी हो तो ऐसी में एक छोटे से रोल से किया था। फिर सलमान को भाग्यश्री के अपोजिट फिल्म मैंने प्यार किया से सफलता मिली थी।
सलमान खान के बॉलीवुड में 35 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर 35 Years Of Salman Khan Reign ट्रेंड कर रहा है। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने इस मौके पर एक वीडियो 35 सालों के करियर का सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यूजर्स सलमान खान के 35 साल पूरे होने पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि भाई ये मौका बहुत खास है। इस मौके पर टाइगर 3 का फर्स्ट लुक जरूर रिलीज होना चाहिए था। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि लव यू सर और आपको 35 साल पूरे करने पर बधाई।
35 years of Salman Khan's romance with cinema, a journey filled with action and a legacy that will go on. 🎥✨@BeingSalmanKhan #35YearsOfSalmanKhanReign pic.twitter.com/LRM8lT3BzT
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) August 26, 2023
एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि दबंग 4,राधे 2 और किसी का भाई किसी की जान 2 की घोषणा इस मौके पर होनी चाहिए। इसी यूजर ने फिर जोर देकर कहा कि प्लीज सर दबंग 4 की घोषणा कर दीजिए। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कुछ यूजर्स ने ट्रोल भी किया है। एक ने लिखा है कि आप लोग 3 मिनट का वीडियो तो अच्छा बना लेते हो पर तीन घंटे की फिल्म अच्छी नहीं बना पाते हो। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा है कि अच्छा है कि इस वीडियो में किसी का भाई किसी की जान का जिक्र नहीं है।
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्मों से ज्यादा उनके लव अफेयर्स की चर्चा रही है। फिर चाहे वो सोमी अली हो,संगीता बिजलानी हो,ऐश्वर्या राय हो या फिर कैटरीना कैफ। सलमान खान अपनी शादी के बारे में कह भी चुके हैं कि शादी के मामले में उनकी किस्मत शायद अच्छी नहीं है। सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिलहाल वो टाइगर 3 में बिजी हैं और इसके बाद वो करण जौहर की एक फिल्म में काम करेंगे।