Salman Khan not liked Tigmanshu Dhulia Script of Dabangg 4: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की फिल्म फ्रेंचाइजी दबंग के चौथे पार्ट दबंग 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक और राइटर तिग्मांशु धूलिया जोकि दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर इतने दिनों से काम कर रहे थे, उनकी मेहनत पर अब पानी फिर गया है।
सूत्रों से पता चला है कि सलमान खान को तिग्मांशु धूलिया द्वारा लिखी गई दबंग 4 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई है। तिग्मांशु ने दबंग 4 में सलमान खान के चुलबुल पांडे का नया वर्जन लिखा था। सलमान खान को चुलबुल पांडे का यह नया वर्जन पसंद नहीं आया है, इसीलिए अब दबंग 4 पर काम रोक दिया गया है। अब इस फिल्म स्क्रिप्ट पर फिर से काम शुरू किया जायेगा। हालांकि, इस बात को कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है कि इस फिल्म स्क्रिप्ट अब तिग्मांशु धूलिया ही लिखेंगे यह फिर और कोई। अब देखना होगा कि दबंग 4 की कमान किस राइटर को दी जाती है।
बात करें दबंग फ्रेंचाइजी की तो इसके पहले पार्ट दबंग (2010) की स्क्रिप्ट अभिनव सिंह कश्यप और दिलीप शुक्ला ने मिलकर लिखी थी और फिल्म को अभिनव ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद दबंग 2 (2012) की स्क्रिप्ट को दिलीप शुक्ला ने लिखा था और फिल्म को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के तीसरे पार्ट दबंग 3 (2019) की स्क्रिप्ट प्रभु देवा, सलमान खान और आलोक उपाध्याय ने मिलकर लिखा था और फिल्म को प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित किया गया था। दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर तो सफल हो गई थी, लेकिन फैंस को इस फिल्म की कहानी बिल्कुल भी नहीं पसंद आई थी। फैंस के इसी रिएक्शन को देखने के बाद दबंग 4 की स्क्रिप्ट के लिए तिग्मांशु धूलिया को सिलेक्ट किया गया था। तिग्मांशु जिनको यूपी की पृष्ठभूमि पर स्क्रिप्ट लिखने का अच्छा अनुभव है, इसीलिए उन्हें दबंग 4 की स्क्रिप्ट को लिखने के लिए चुना गया था। अब देखते कि दबंग 4 की स्क्रिप्ट को तिग्मांशु धूलिया ही लिखेंगे या फिर और कोई।