Abhijeet Bhattacharya को जब डॉन Abu Salem ने दी धमकी, तो जानिए सिंगर ने कैसे पाया था छुटकारा

पार्श्व गायक अभिजीत ने खुलासा किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने एक बार उनसे पैसे की मांग की थी

When Singer Abhijeet Bhattacharya Refused To Pay Abu Salem: 90 के दशक में शाहरुख खान की आवाज बन चुके मशहूर पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य  ने हाल ही में लेहरें के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान अंडरवर्ल्ड की धमकियों को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 90 के दशक में बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया था और कई फिल्म मेकरों और कलाकारों को डॉन की फाइनेंस की हुई फिल्में में काम करने व रंगदारी देने की धमकियां दी जाती थी।

इस बारे में पार्श्व गायक अभिजीत ने खुलासा किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने एक बार उनसे पैसे की मांग की थी, लेकिन गायक ने जबरन वसूली के आगे झुकने के बजाय दृढ़ता से खड़े रहने का फैसला किया था। और उनके लिए गाने का फैसला किया। अभिजीत ने उस घटना को याद करते हुए कहा, “मैं उस वक्त बहुत ज्यादा मशहूर नहीं था और न ही मेरी गिनती किसी सुपरस्टार में थी, मगर मौका तो लिया था अबू सलेम ने। फ़ोन करता था, कभी पाठक के नाम से फ़ोन करता था, कभी किसी और नाम से फ़ोन करता था। फिर बोलता था कि बाहर से इस नंबर पर फोन करो,  हाँ ये दुबई का नंबर है। आप समझ गए ना,  हम कौन बोल रहे हैं?  दुबई से बोल रहे हैं।

दुबई से फोन कर वो क्या बोल रहा था मेरी समझ में नहीं आ रहा था। मैं क्या करता, मेरी उस वक्त उतनी औकात नहीं थी। वो क्या मांग रहा है, मैं उसको हां भी करो या ना भी करो, मेरी दोनों औकात नहीं थी। मैंने कहा,  मैं नहीं कर सकता। क्या करोगे,  गोली मार दो?  क्या करोगे,  मारो? नहीं दे सकता तुमको। क्या मिलेगा तुमको? इस तरह से  अभिजीत ने जबरन वसूली की मांग को पूरा करने से इनकार करते हुए अपनी बात रखी। इस निर्णय से अबू सलेम को आश्चर्यजनक रूप से एक अप्रत्याशित अनुरोध किया कि तुम मेरे लिए गाना गा दो। अभिजीत से कहा कि  ‘तुम ये गाना सुना दो, मैं माइक में फोन लगा के स्पीकर में सुनूंगा। तो मैं धड़कन का गाना गाता था, वो हिसाब में लिखता रहता था। तुम्हारे इतने कम हो गए,  इतने करोड़ रुपये कम हो गए में। 90 के दशक में इतने करोड़ मांग रहा था।

अभिजीत के मुताबिक इस तरह से उन्होने अबु सालेम से छुटकाया पाया था। अभिजीत ने आरडी बर्मन से लेकर बप्पी लहरी,आनंद मिलिंद,जतिन ललित,लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, अनु मलिक, नदीम श्रवण आदि जैसे संगीतकारों के साथ कई सुपरहिट गाने दिए और आज भी लोग उन गानों को सुनना पसंद करते हैं। गायक ने बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान के लिए सबसे ज्यादा कामयाब गाने गाए और बाद में किसी वजह से अभिजीत ने एसआरके के लिए गाना ही बंद कर दिया था।

ये भी पढ़े: Mahesh Bhatt ने Soni Razdan से इस्लाम धर्म अपनाकर की थी शादी, पहली वाइफ Kiran Bhatt और Parveen Bobi से हुआ था ब्रेकअप

Latest Posts

ये भी पढ़ें