Saba Azad on her relationship with Hrithik Roshan: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और अभिनेत्री सबा आजाद जोकि पिछले एक-दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों पिछले साल ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर पुष्टि की थी। ऋतिक रोशन अक्सर सबा आजाद के साथ पार्टी में या फिर छुट्टी मनाते हुए दिख जाते हैं। हालांकि, यह दोनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में ज्यादा कुछ नहीं बताते हैं।
लेकिन सबा आजाद इसबार ऋतिक रोशन के साथ अपनी रिलेशनशिप पर अपने विचार साझा किए हैं। सबा न्यूज 18 शोशा से बातचीत की और बताया कि उन्हें अपनी रिलेशनशिप को लेकर परेशान होना पडा है। इसपर सबा ने कहा कि, ‘’क्या यह किसी को नहीं मिलेगा? यह हर किसी को मिलता है। लेकिन मुझे लगता है कि यह इस चीज का एक हिस्सा है। लोग दूसरे लोगों के जीवन में अत्यधिक रुचि रखते हैं, हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं? आप बस अपना सिर नीचे रखें और काम करते रहें। आप बस इसे अपने ऊपर हावी न होने दें, आप मुस्कुराएं और आगे बढ़ें। यह काम का हिस्सा है। मेरे जीवन का एकमात्र हिस्सा जिसके बारे में सार्वजनिक होने में मुझे खुशी होती है वह है मेरा काम। और उसके अलावा मेरे निजी जीवन से किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।’’
वर्कफ्रंट की बात करें, सबा के ब्वॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे। यह एक साउथ की आधिकारिक हिंदी रीमेक फिल्म थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान भी नजर आए थे। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऋतिक अब दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ऋतिक ‘फाइटर’ और ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ऋतिक की फाइटर अगले साल 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं वॉर 2 की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं की गई है, वॉर 2 में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आयेंगे। सबा आजाद आखिरी बार वेब-सीरीज ‘रॉकेट बॉयजट’ में नजर आईं थी। सबा भी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।