Rishi Kapoor की Karz को 43 साल हुए पूरे, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही थी फ्लॉप, लेकिन इस फिल्म से प्रेरित होकर हॉलीवुड वालों ने एक फिल्म बना डाली

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज को 43 साल पूरे हो गए हैं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

Rishi Kapoor Karz completes 43 years facts about the film: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज को 43 साल पूरे होने वाले हैं। इस फिल्म को 27 जून 1980 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को कल्ट क्लासिक फिल्म का तमगा दे दिया गया था। तो आज हम आपको इसी कल्ट क्लासिक फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स बतायेंगे। 

फिल्म कर्ज से जुड़े कुछ फैक्ट्स: 

1.ऋषि कपूर नहीं थे फिल्म की पहली चॉइस: सुभाष घई जिन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दो हिट फिल्में कालीचरण और विश्वनाथ बनाई थी। वे चाह रहे थे कि फिल्म कर्ज को शुत्रघ्न सिन्हा करें, लेकिन शुत्रघ्न उस समय एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। इसीलिए वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए, जिसके बाद ऋषि कपूर ने इस फिल्म में काम किया। हालांकि, शुत्रघ्न के बाद ऋषि कपूर ही सुभाष घई की इस फिल्म के लिए पहली चॉइस थे।

2.सिमी ग्रेवाल और ऋषि ने दस साल बाद साथ में काम किया: फिल्म कर्ज से पहले सिमी ग्रेवाल और ऋषि कपूर ने साल 1970 में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में काम किया था। दस साल बाद जाकर इन दोनों ने फिल्म कर्ज में काम किया था। 

3.फिल्म से काली माता का मंदिर हुआ फेमस: इस फिल्म में ऊटी शहर में काली माता का मंदिर दिखाया गया था। जब भी कोई पर्यटक ऊटी जाता था, तो इस मंदिर के बारे में जरूर पूछता था। लेकिन असल में यह मंदिर ऊटी में था नहीं, इस मंदिर को मुंबई के स्टूडियो में क्रिएट किया गया था। 

4.कर्ज से इंस्पायर होकर कई फिल्में बनी: इस फिल्म से इंस्पायर होकर कन्नड़ में युग पुरुष (1989), तमिल में एनाक्कुल ओरुवन (1984), तेलुगु में आत्मभलम (1985) बनाई गई। इसके अलावा इस फिल्म का रीमेक कर्ज (2008) भी बनाया गया था। ऐसा माना जाता है कि साल 1989 में आई हॉलीवुड की फिल्म ‘चासेंस आर’ भी फिल्म कर्ज से ही इंस्पायर थी। 

5.फिल्म कुर्बानी के चलते हुई फ्लॉप: फिल्म कर्ज के फ्लॉप होने के दो सबसे बड़े कारण थे-पहला फिरोज खान की फिल्म कुर्बानी का पहले रिलीज होना और दूसरा फिल्म की कहानी अपने समय से बहुत आगे थी। फिल्म कुर्बानी उस समय काफी पॉपुलर हुई थी, यह फिल्म सिनेमाघरों में तीन महीने तक चली थी जिससे ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज पर काफी बड़ा असर पड़ा था। इसके अलावा फिल्म कर्ज की कहानी बहुत ही अलग थी, जोकि उस समय दर्शकों को कनेक्ट नहीं कर पाई। 

ये भी पढ़ें: Sholay बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जिसका सीक्वल तो कभी न बन पाया, लेकिन इस फिल्म से प्रेरित होकर 06 फिल्में बना दी गई, एक फिल्म तो देखने लायक भी नहीं है

ताज़ा ख़बरें