Mumbai police commissioner on AIIMS Report: बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की मौत का राज अब तक सामने नहीं आया है। अब हालही में इस केस के मामले में एम्स की रिपोर्ट (AIIMS Report) सामने आई है जिसमे सुशांत की हत्या वाली बात को खारिज किया गया है। अब दूसरी ओर AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद से मुंबई पुलिस का रुख भी मुखर हो गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त (Mumbai police commissioner) परमबीर सिंह ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा है कि सच तो सामने आता है, मामले में जो सच था वो सामने आ गया। मुंबई पुलिस का रुख सही साबित हुआ है।
मुंबई पुलिस कमिश्नरने कहा कि हमें जांच को लेकर पहले भी कोई तनाव नहीं था। ADR की जांच की जा रही थी. फिर मामला सीबीआई को दे दिया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस की जांच की तारीफ की थी। सुप्रीम कोर्ट ने तब भी साफ कहा था अगर मुंबई पुलिस की जांच में कुछ मिलता है तो सीबीआई उसकी जांच करेगी। एम्स की रिपोर्ट से साबित होता है कि मुंबई पुलिस पेशेवर तरीके से तहकीकात कर रही थी।
कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था। आगे बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि एम्स की रिपोर्ट ने हमारी जांच पर मुहर लगाई है। लोगों ने रिपोर्ट को देखे बिना निहित स्वार्थ के चलते मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे। एम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर ने खुदकुशी की थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। एक्टर की मौत को लेकर बड़ी बहस के बाद अदालत द्वारा सुशांत केस को सीबीआई को सौप दिया गया था। जांच पड़ताल के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड सहित 20 से अधिक लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया। बता दे, सुशांत केस की जांच पड़ताल पर देश की तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, एनसीबी, ईडी लगी हुई है।
Mumbai police commissioner on AIIMS Report