Ranbir Kapoor की Animal ने SRK की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ा,पहले दिन की इतनी तगड़ी कमाई

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने मेगास्टार शाहरुख खान की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Ranbir Kapoor’s Animal Broke The Opening Day Record Of SRK’s Biggest Hit Film Of This Year: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इस फिल्म ने पहले दिन बवाल काट दिया। दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई और इस फिल्म दर्शक अभी भी भारी संख्या में सिनेमाघरों में देखने पहुंच रहे हैं। दर्शकों की तरफ से पहले दिन फिल्म का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला, अच्छे रिस्पॉन्स के अलावा फिल्म को बंपर ओपनिंग भी मिली है। रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर धांसू कमाई करके बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ की ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने भारत में पहले दिन 61 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ से चार करोड़ रुपए अधिक कमाई की है। हालांकि, रणबीर कपूर की फिल्म शाहरुख खान की इसी साल की दूसरी हिट फिल्म ‘जवान’ की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। शाहरुख खान की जवान ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, रणबीर की ‘एनिमल’ ने ‘पठान’ के अलावा सनी देओल की गदर 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

बहरहाल रणबीर कपूर की फिल्म भारत में तो अच्छी कमाई कर ही रही है, यह फिल्म विदेश में भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने यूएस मार्केट में भी काफी अच्छी कमाई की है। फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट की माने तो रणबीर कपूर की फिल्म पहले वीक में आसानी से 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जायेगी। इसके अलावा यह फिल्म अगले दो हफ्ते में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी छू सकती है। अब देखना होगा कि यह फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘गदर 2’ का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाती है कि नहीं। 

ये भी पढ़ें: पहले दिन गदर मचाने के बाद दूसरे दिन Animal और Sam Bahadur की IMDb रेटिंग गिरी

ताज़ा ख़बरें