Rajpal Yadav स्टार नहीं बल्कि कला के विद्यार्थी की तरह काम करना चाहते हैं, Charlie Chaplin और SRK को लेकर ये है एक्टर की राय

छोटे छोटे रोल्स के जरिए टीवी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले कॉमेडियन राजपाल यादव अभिनय के किसी एक विधा में बंधना नहीं चाहते हैं वो सिर्फ फिल्में इंटरटेनमेंट के लिए करते हैं

Rajpal Yadav Takes On SRK Salman Khan & Charlie Chaplin: फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज अपना 53वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। वैसे राजपाल यादव की पहचान एक कॉमेडियन के तौर पर होती है, पर राजपाल ने अब तक के अपने करियर में हर तरह के रोल्स को बाखूबी निभाया है। लहरें के साथ खास बातचीत में राजपाल यादव ने एक बार कहा था कि वो कॉमेडी एक्टर के तौर पर अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि उन्हे कला के एक स्टूडेंट के रूप में याद किया जाए। उन्हे स्टार या अभिनेता कहलवाने में कोई रूचि नहीं है।

अपनी एक फिल्म में किसिंग सीन को लेकर एक्टर का कहना है कि वो फिल्मों में किसिंग सीन्स नहीं करना चाहते हैं और न ही वो इस तरह के किसी विवाद में आना चाहते हैं। अभिनेता के मुताबिक वो धीरे धीरे स्टेप वाइज काम करके आगे बढ़ना चाहते हैं। हालाकि लहरें को दिया ये इंटरव्यू काफी पुराना है लेकिन एक्टर के बर्थडे के मौके पर उनके करियर और फिल्मों की शूटिंग के अनुभवों को फिर से यादकर कला के स्टूडेंट उनसे कुछ सीख सकते हैं। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए राजपाल यादव ने तब कहा था कि 2006-2007 के दौरान उन्होने काफी अच्छी फिल्में व रोल्स कर लिए हैं और अब उन्हे अच्छी फिल्में और रोल्स भी ऑफर हो रहे हैं।

अपने इसी इंटरव्यू में राजपाल ने फिल्मों के निर्माण को लेकर अपनी योजनाओं के बारें में बातें की थी और अपने आदर्श मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन के बारे में भी अपने विचार साझा किए थे। राजपाल का इसे लेकर कहना था कि वो चार्ली चैपलिन के बहुत बड़े फैन हैं। वो उनकी नकल कर अपने आदर्श की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। इसी बातचीत में राजपाल ने ये भी कहा था कि चार्ली चैपलिन,शाहरुख खान या फिर सलमान खान की जगह कोई ले नहीं सकता है। सभी ने अपनी जगह बनाई है। उसे कभी भरा नहीं जा सकता है। शाहरुख खान की जगह सिर्फ शाहरुख खान ही भर सकते हैं। उसे कोई दूसरा रिप्लेस नहीं कर सकता है।

लहरें के साथ इसी बातचीत में राजपाल यादव ने अपने फिल्मी करियर के बेस्ट सीन्स के बारे में कहा कि उन्होने रितुपर्णा सेन के साथ मैं मेरी पत्नी और वो फिल्म की थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्स के बार बार रिटेक पर राजपाल का कहना था कि रिटेक चाहे जितनी बार भी होता था, सीन्स के मुताबिक उनके आंसू बार बार अपने आप ही निकल रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग का उनका अनुभव सबसे बेस्ट रहा था और इस फिल्म के कुछ सीन्स उनके अबतक के बेस्ट सीन्स में से हैं।

ये भी पढ़े: Throwback: कभी ऐसी थीं Pooja Hegde, Miss India ब्यूटी पेजेंट से हुई थी बाहर, अब सलमान-प्रभास की हीरोइन!

ताज़ा ख़बरें