Nagin व Raaj Tilak जैसी कई शानदार फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर Rajkumar Kohli का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

70 और 80 के दशक के मशहूर निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली का आज मुंबई में निधन हो गया

Rajkumar Kohli Passes Away At 93: 70 और 80 के दशक के मशहूर निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली का आज मुंबई में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक राजकुमार कोहली सुबह बाथरूम में स्नान करने गए थे लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर परिवार को कुछ शक हुआ, फिर बाथरूम में झांककर देखा तो राजकुमार कोहली फर्श पर गिरे हुए थे। फिर परिवार वालों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हे बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए। पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टरों ने राजकुमार कोहली को मृत घोषित कर दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजकुमार कोहली का निधन हुआ है।

93 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले राजकुमार कोहली ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। कोहली ने अपने निर्देशन की शुरूआत फिल्म कहानी हम सबकी से की थी और 2002 में उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म जानी दुश्मन रिलीज हुई थी। जिसमें उनके बेटे अरमान कोहली के अलावा कई बड़े सितारे भी थे। इनमें सनी देओल,अक्षय कुमार,सोनू निगम,अरशद वारसी व मनीषा कोईराला जैसे कलाकार शामिल थे। हालाकि पहले राजकुमार कोहली इस फिल्म में शाहरूख,सलमान खान व शिल्पा शेट्टी को कास्ट करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई।

राजकुमार कोहली ने साल 1992 में अपने बेटे अरमान कोहली को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूज किया था। विरोधी नाम की इस फिल्म में धर्मेंद्र,सुनील दत्त और अनीता राज जैसे बड़े कलाकार भी शामिल थे। हालाकि पिता के फिल्म मेकर होने के बावजूद बेटे अरमान कोहली का फिल्मी करियर कुछ खास कामयाब नहीं रहा। हालाकि अरमान कोहली ने करीब एक दर्जन से ज्यादा फिल्में की है। फिल्मों के अलावा अरमान बिग बॉस शो में भी नजर आए थे और ड्रग के मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद वो सुर्खियों में थे।

राजकुमार कोहली ने अपने करियर में नागिन,राज तिलक,बीस साल बाद,पति पत्नी और तवायफ,कहर,जानी दुश्मन,जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी,बदले की आग,जीने नहीं दूंगा,साजिश,इंतकाम व मुकाबला जैसी शानदार फिल्में निर्देशित की थी तो वहीं लुटेरा व गोरा व काला जैसी कई फिल्में निर्मित भी की हैं। राजकुमार कोहली के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक जाहिर किया है।

ये भी पढ़े: Tiger 3 की सफलता से उत्साहित Salman Khan अपने आपको नहीं मानते Superstar, बोले उनमें सुपरस्टार जैसी कोई क्वालिटी नहीं..

ताज़ा ख़बरें