Bloody Daddy के Rajeev Khandelwal के साथ भी हुआ है Casting Couch, बोले मैं झुका नहीं और फिर मैंने उस शख्स  के लिए यह बात बोली

‘ब्लडी डैडी’ के अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने उनके साथ हुए कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव के बारे में बताया है।

Rajeev Khandelwal on his  Casting Couch experience: राजीव खंडेलवाल जिन्होंने बॉलीवुड में साल 2008 में आई बेहतरीन फिल्म आमिर से अपना डेब्यू किया था। राजीव ने इसके बाद कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, लेकिन वे बॉलीवुड में स्टार नहीं बन पाए है। इसी बीच राजीव ने अपने शुरुआती फिल्मीं करियर में हुए उनके साथ कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव के बारे में बताया है। 

राजीव ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए अपने कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव के बारे में बताया है। राजीव ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’लोग महिला सुरक्षा के बारे में बात करते हैं, लेकिन पुरुषों की भी अपनी चुनौतियाँ हैं। पुरुष इसकी उतनी बात नहीं करते और महिलाओं की बातों को काफी सुना जाता है। उन्होंने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है। कुछ अजीब कारणों से, हमारे समाज को लगता है कि ‘हां ठीक है, लड़का है, मैनेज कर लिया होगा इसे’।’’

आगे इसी पर राजीव ने कहा कि, ‘’उन्हें लगता है कि पुरुष इससे उबर सकते हैं। उनका मानना ​​है कि पुरुष ऐसे ही बने हैं। कल, अगर उनके साथ फिर कास्टिंग काउच जैसा कुछ होता है.. तो मैंने इसे पहले भी कहा है.. लेकिन आप वापस आते हैं और कहते हैं, ‘ओह, मैंने इससे निपट लिया है और मैं वापस आ गया हूं।’ मैंने बहुत सी औरतों से सुना है कि वे अंदर से गंदा महसूस करती हैं। मुझे अंदर से गंदा महसूस नहीं हुआ। मैंने मन ही मन उस व्यक्ति को गाली दी और कहा, ‘सॉरी बॉस, मैं इसके आगे झुकने वाला नहीं हूं।’’

राजीव के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आए हैं। इस फिल्म में राजीव ने समीर सिंह का किरदार निभाया है। फैंस भी उन्हें इस फिल्म में एक्शन करते हुए देख काफी खुश हैं। फिल्म में राजीव ने शाहिद को एक्टिंग के मामले में बराबर की टक्कर दी है। ब्लडी डैडी जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें: जब Manav Kaul को Gulshan Kumar के मर्डर केस में पुलिस ने पकड़ लिया, फिर ऐसे बचे थे अभिनेता

ताज़ा ख़बरें