Pathaan से John Abraham के किरदार Jim के Prequel पर काम हुआ शुरू, जानिए क्या फिल्म में नजर आयेंगे Hrithik Roshan?

फिल्म पठान से जॉन अब्राहम के किरदार जिम के प्रीक्वल को लेकर काम शुरू कर दिया गया है।

Prequel of John Abraham’s character Jim from Pathaan Starts: इस साल की शुरूआत में यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के बाद यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म टाइगर 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की ‘पठान’ की सफलता के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म से जिम (जॉन अब्राहम) के किरदार के प्रीक्वल को बनाने के संकेत दिए थे। तो अब इसी बीच यह जिम को लेकर बन रहे प्रीक्वल पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि जिम को लेकर प्रीक्वल बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है। 

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार जिम के प्रीक्वल पर काम शुरू हो गया है।  इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और तौर-तरीकों पर तेजी से काम किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है। ‘पठान’ में जॉन अब्राहम के खलनायक जिम के किरदार ने ध्यान खींचा था। प्रीक्वल के लिए जॉन की पुष्टि हो चुकी है और यह देखना बाकी है कि क्या ऋतिक रोशन को बोर्ड पर लाकर सफल YRF स्पाई यूनिवर्स का उत्साह बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, जिम के प्रीक्वल को लेकर अभी तक यशराज फिल्म्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

अब देखना होगा कि जिम के प्रीक्वल की घोषणा कब होती है और फिल्म में ऋतिक रोशन के नजर आने पर भी पुष्टि होना बाकी है। बहरहाल अगर जिम और कबीर (ऋतिक रोशन) को लेकर यह प्रीक्वल बनता है, तो यह बात फैंस के लिए काफी अच्छी होगी, क्योंकि फैंस भी जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन की टकरार को देखना चाहते हैं। 

बता दें कि, खुद सिद्धार्थ आनंद ने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में कुछ  भी हो सकता है। यह भी हो सकता है कि जिम की बैकस्टोरी एक प्रीक्वल में देखने को मिल जाएं। तो अब देखते है कि इस प्रीक्वल की घोषणा कब तक होती है?

ये भी पढ़ें: Salman Khan ने फैंस को थियेटर में पटाखे न फोड़ने और उनके पोस्टर पर दूध न डालने की रिक्वेस्ट, बोले दूध से मेरा पेट खराब हो जाता है

Latest Posts

ये भी पढ़ें