Prabhas, Tiger Shroff और Kangana Ranaut की Tejas का भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, जानिए साल की 5 बड़ी फ्लॉप फिल्में

एक तरफ बॉलीवुड इस फिल्मों की सफलता का जश्न मना रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रभास और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढक गई

Prabhas Tiger Shroff & Kanganas Magic Failed At The Box Office: 2023 साल बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा। इस साल बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख खान बने। उनकी रिलीज फिल्में पठान और जवान ने कमाई के लिहाज से पहले बनाए गए सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नये ट्रेंड सेट कर दिए हैं। शाहरूख खान के अलावा सनी देओल की गदर 2 के अलावा अक्की की ओएमजी 2 भी कामयाब रही। इसके अलावा रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के फिल्मों के अलावा कई और छोटे बजट की फिल्में जैसे ड्रीम गर्ल 2 और 12वीं फेल को भी लोगों ने पसंद किया।

एक तरफ बॉलीवुड इस फिल्मों की सफलता का जश्न मना रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रभास और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढक गई। प्रभास की बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष ने हालाकि शुरूआत में अच्छा किया पर बाद में ये फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। फिल्म के कंटेंट को लेकर भी कई तरह के विवाद सामने आए। कृति सेनन ने इस फिल्म में सीता का किरदार निभाया था। आदिपुरूष को तान्हा जी बनाने वाले ओम राउत ने निर्देशित किया था जबकि लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म के संवाद लिखे थे। आदिपुरूष के संवाद को लेकर भी मनोज मुंतशिर की काफी आलोचना की गई थी।

कृति की इसी साल एक और फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत रिलीज हुई। जो डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया था। जिसमें अमिताभ बच्चन भी एक अहम रोल में थे। कमजोर कहानी की वजह से ये फिल्म लोगों के दिलों में उतर नहीं पाई। जबकि इस फिल्म में कृति और टाइगर श्रॉफ के अच्छे एक्शन देखने को मिले थे। आदिपुरूष के बाद कृति की ये इस साल की दूसरी फ्लॉप फिल्म है। सलमान खान और अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान और मिशन रानीगंज भी फ्लॉप कैटगरी में शामिल है।

इसके अलावा बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की दो फिल्म तेजस और चंद्रमुखी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का भी बुरा हाल हुआ। आदित्य रॉय कपूर को बेव सीरीज द नाइट मैनेजन में तो दर्शकों ने पसंद किया लेकिन फिल्म गुमराह नहीं चली। साल के आखिर में दो बड़ी फिल्में शाहरूख खान की डंकी और प्रभास की सालार रिलीज होने वाली है। देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों सितारों में से किसका डंका बजता है।

ये भी पढ़े: Varun Dhawan की VD18 में 80s का यह सुपरस्टार निभायेगा मुख्य विलेन का रोल 

ताज़ा ख़बरें