थियेटर में फिर भौकाल मचाएगी शाहरुख़ की ‘जवान’ और ‘पठान’, मेकर्स ने लिया Re-release का फैसला!

इन दिनों शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' थिएटर में धमाका कर रही है। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया।

शाहरुख खान यूं ही नहीं बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते हैं। उनकी फिल्में जब भी रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक अपना कब्जा बनाकर रखती है। ‘जवान’ से लेकर ‘पठान’ और ‘डंकी’ यह तीन फिल्में ऐसी है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा। इतना ही नहीं अब साल 2024 भी शाहरुख खान के ही नाम रहेगा। जी हां.. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ एक बार फिर से सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। बता दे ये खबर शाहरुख खान के फैंस लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। तो आईए जानते हैं आखिर यह इतना बड़ा फैसला क्यों लिया गया?

क्यों दोबारा रिलीज हो रही फ़िल्में?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म ‘डंकी’ थिएटर में धमाका कर रही है। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया और फैंस भी लगातार शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन अब शाहरुख खान की तरफ से फैंस को एक और बड़ी ट्रीट मिलने वाली है। दरअसल, शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

इस बात की जानकारी ट्रेड एक्स्पर्ट जोगिंदर तनेजा ने देर रात एक पोस्ट शेयर करके दी। हालाँकि ये फ़िल्में कुछ चुनिंदा थियेटर में ही रिलीज की जाएगी। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर यानी कि नए साल के पहले शुक्रवार को कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में कुछ थिएटर में ‘पठान’ और ‘जवान’ दोबारा दिखाई जाएगी।

डंकी के साथ जवान और पठान का भी जलवा
जी हां.. 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ दुनिया भर में रिलीज हुई थी। अब उनकी यह पिछली दो फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। इसे पहले पठान ने भारत में कुल 543.09 करोड़ की कमाई की थी जबकि उसने वर्ल्ड वाइड 1050.05 करोड़ की कमाई की। वहीं जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड रुपए कमाए जबकि वर्ल्डवाइड 1160 करोड रुपए का कारोबार किया था। अब ऐसे में यह दोनों फिल्में दोबारा रिलीज होगी तो फिर से करोड़ों की कमाई करने वाली है।

कितनी रकम कमा चुकी हैं डंकी?
वहीं बात करें शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के बारे में तो इसे राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित किया गया है जिसमें तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही है। फिल्म में विक्की कौशल भी अहम किरदार में है। इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 422.99 करोड़ की कमाई कर ली है जो चेन्नई एक्सप्रेस के लाइफटाइम कलेक्शन से कई गुना है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि, इन दिनों शाहरुख़ की फिल्मों का जलवा है।

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और Vicky Kaushal की जबरदस्त परफॉर्मेंस के बावजूद आखिर क्यों Dunki से गायब है Rajkumar Hirani का जादू

ताज़ा ख़बरें