Pankaj Udhas के निधन से Bollywood में शोक की लहर, फिल्म Naam के गाने “चिठ्ठी आई है” से घर घर हुए थे मशहूर, ये थी इस गाने के पीछे की कहानी…

मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमारी थे। पंकज उधास ने अपनी ग़ज़ल गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी

Pankaj Udhas’s Sad Demise After A Prolonged Illness: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वो 73 वर्ष के थे। अभिनेता संजय दत्त की फिल्म नाम के मशहूर गाने चिठ्ठी आई है ने पंकज उधास को घर घर मशहूर कर दिया था। 1986 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सफलता का एक नया इतिहास रच दिया था। इस बात की जानकारी पंकज उधास की बेटी नायाब ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। पंकज के अलावा उनके दोनों भाई मनहर और निर्जल भी संगीत इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं।

शुरूआती दौर में पंकज उधास ने गाने की कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली थी लेकिन बावजूद इसके उन्होने लता मंगेशकर का आइकॉनिक सांग ऐ मेरे वतन के लोगों को बहुत ही खास अंदाज़ में गाया और लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे। जानकारी के मुताबिक इसके बाद पंकज उधास को उनके स्कूल में प्रेयर हेड बना दिया गया था और पिता ने फिर उन्हे संगीत के स्कूल में दाखिला भी दिलवा दिया था। ताकि पंकज उधास संगीत की ट्रेनिंग ले सके। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद पंकज अपने भाईयों के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने लगे और बॉलीवुड में जगह बनाने की कोशिश करने लगे। पर सालों संघर्ष के बाद भी पंकज उधास को कोई खास कामयाबी नहीं मिली।

कहते हैं इसके बाद पंकज उधास निराश होकर विदेश चले गए थे। इसके बाद राजेंद्र कुमार जब फिल्म नाम बनाने लगे, तो उन्होने पंकज उधास को इस फिल्म में काम करने का मौका दिया। पंकज को इस फिल्म में काम करने का मौका किस तरह से मिला और फिर इस फिल्म में गाए गाने चिठ्ठी आई है की लोकप्रियता ने पंकज को कैसे शिखर पर पहुंचा दिया। इसके लिए आप पंकज उधास का लहरें रेट्रो को दिए पुराना इंटरव्यू देख सकते हैं। गजल गायक ने इस वीडियो में इस गाने के पीछे की पूरी कहानी शेयर की है।

पंकज उधास ने प्रेम विवाह किया था। लड़की मुस्लिम थी, इसलिए पंकज काफी डरे हुए थे। पर दोनों की मोहब्बत की जीत हुई और पंकज और लड़की के परिवार वालों ने दोनों की शादी की मंजूरी दी और फिर शादी भी हुई। पंकज की दो बेटियां हैं। पंकज ने न सिर्फ फिल्मों में अपनी गायकी का हुनर पेश किया बल्कि कई मशहूर गजलों को भी पंकज ने अपनी आवाज से सजाया और वो गजलें काफी मशहूर भी हुई।

ये भी पढ़े: Shahid Kapoor: कभी Kareena से था बेपनाह इश्क, फिर ऐसा टूटा दिल एक-दूसरे के बन गए दुश्मन, दर्दनाक रही Love Story!

ताज़ा ख़बरें