Pankaj Tripathi ने बताया कि दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड जीतना क्यों स्पेशल था, बोले रणबीर कपूर छोटी-छोटी चीजों के बारे में पूछते रहे?

पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि इसबार का नेशनल अवॉर्ड उनके लिए क्यों ज्यादा खास रहा है?

Pankaj Tripathi On The Second National Film Award Win: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता पंकज त्रिपाठी को दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस बार अभिनेता को फिल्म ‘मिमी’के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। पंकज जोकि साल 2017 में न्यूटन के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, उन्होंने बताया कि इस बार का नेशनल अवॉर्ड उनके लिए क्यों खास रहा है? 

पंकज त्रिपाठी ने इसके बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’जब उन्होंने  न्यूटन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता तो उनकी बेटी नहीं आ सकी, लेकिन इस बार, उसका स्कूल बंद था, इसलिए वे उसे साथ लाकर खुश थे। और उनकी पत्नी उन्हें एक बार फिर उस मंच पर देखकर सबसे ज्यादा खुश हुई। जब वे पुरस्कार ले रहे थे तो उनकी बेटी ने तस्वीरें खींचीं और उनकी वीडियो बनाईं।’ इसके अलावा, वे सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय नहीं हैं, इसलिए उनकी बेटी ने समारोह की झलकियां पोस्ट कीं और पंकज से पूछा, ‘आपने लाइक नहीं किया अभी तक’। और पंकज ने कहा, ‘अच्छा, मुझे पता नहीं था तुमने डाल दिया।’ मैं समारोह के बाद इतना व्यस्त था कि मैं उनसे भी 4 घंटे बाद मिला।’’

इसके अलावा पंकज ने यह भी बताया की रणबीर कपूर जोकि पहली बार राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आए थे, तो वे बार-बार अभिनेता से छोटी-छोटी चीजों के बाेर में पूछ रहे थे। पंकज ने कहा कि, ‘’समारोह के समय भी, और बाद में भी, कई सारे लोग मुझे मिले और बोले, ‘तुम्हें पुरस्कार मिलने से हम बेहद खुश हैं’। रणबीर छोटी-छोटी चीजों के बारे में पूछते रहे, ‘ये कैसा होता है, वो कैसा होता है, आप तो पहले भी आए हैं।’ हर किसी ने कहा कि आपकी सफलता बहुत व्यक्तिगत लगती है। मुझे बहुत विनम्र और भावुक महसूस हुआ कि एक अभिनेता के रूप में मैं अपने दर्शकों के साथ प्यार का इतना मजबूत संबंध बनाने में सक्षम हूं। और यह केवल मेरे द्वारा निभाई गई भूमिकाओं या मेरे द्वारा किए गए अभिनय के कारण नहीं है। मैं जो जीवन जी रहा हूं उसकी यहां बहुत बड़ी भूमिका है।’’

ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने बताया कि Alia Bhatt, Ranbir Kapoor ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म  पुरस्कार समारोह में क्या कहा?

ताज़ा ख़बरें