Pahlaj Nihalani Says Govinda Controversial Statement On SRK And Salman Khan ruined His Comeback: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता गोविंदा ने साल 2019 में फिल्म ‘रंगीला राजा’ से बॉलीवुड में हीरो के तौर पर अपना कमबैक करने की कोशिश की थी। लेकिन गोविंद इस फिल्म से कमबैक नहीं कर पाए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान गोविंदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान और शाहरुख खान पर एक विवादित बयान दे दिया था। गोविंदा ने कहा था कि इन दो बड़े स्टार्स की वजह से गोविंदा की फिल्मों को कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। गोविंदा के इसी बयान की वजह से उनकी फिल्म ‘रंगीला राजा’ सही तरीके से रिलीज नहीं हो पाई और फिल्म फ्लॉप हो गई। इस बात का खुलासा इस फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने किया है।
पहलाज निहलानी ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा के इस विवादित बयान के कारण उनकी फिल्म रंगीला राजा पर असर भी पड़ा और तभी से गोविंदा को कोई फिल्में भी ऑफर नहीं कर रहा है। पहलाज ने फिल्म रंगीला राजा पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’यह रजनीकांत की फिल्म का रीमेक थी और गोविंदा ने इसमें शानदार काम किया था। मेरी राय में, उन्होंने रजनीकांत से भी बेहतर काम किया और मुझे यकीन था कि वह कुछ अवॉर्ड जीतेंगे। लेकिन रिलीज से ठीक पहले उन्होंने इंडस्ट्री द्वारा दरकिनार किए जाने को लेकर प्रेस में जाकर ‘रोना-धोना’ शुरू कर दिया। उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को जिम्मेदार बताया। इसकी वजह से आखिरी मिनट में मेरे शो रद्द कर दिये गये। और अब उसे देखो, घर पे बैठा है।’’
बता दें कि, गोविंदा के इस विवादित बयान पर उस समय शाहरुख खान और सलमान खान ने किसी भी प्रकार कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इस बयान के बाद सलमान और गोविंदा में थोड़ी दूरियां भी आईं थी। लेकिन अब फिर से इन दोनों के रिश्ते बेहतर हो गए हैं और यह दोनों हाल ही में कई इवेंट में साथ में नजर भी आए हैं।
ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt इस महीने Leo समेत आने वाली साउथ की इन बड़ी पैन इंडिया फिल्मों में विलेन के रूप में गदर मचाने वाले हैं