Nora Fatehi ने बताया कि प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को फ्लॉप होने से बचाने के लिए उन्हें क्यों कॉल करते हैं?

बॉलीवुड की अभिनेत्री नोरा फतेही जोकि अपनी एक्टिंग कम और अपने डांस के लिए ज्यादा जानी जाती है।

Nora Fatehi  producers call her to save their  flop film: बॉलीवुड की अभिनेत्री नोरा फतेही जोकि अपने फिल्मों और अपने आइटम सॉन्ग को लेकर खबरों में बनी रहती है। इसी बीच नोरा ने कहा कि उनकी वजह से कुछ प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को फ्लॉप होने से बचाने की कोशिश करते है। नोरा का कहना उनके आइटम सॉन्ग से एक फिल्म फ्लॉप होने से बच जाती है। 

नोरा ने हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। नोरा ने कहा कि, ‘’मुझे पता नहीं कि सभी को मेरी जरूरत होती है। लेकिन जब भी मुझे कोई आइटम सॉन्ग के लिए अप्रोच करता है, तो मेरे लिए यह बहुत ही जिम्मेदारी का काम हो जाता है। मैं फिर इसे पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश करती हूं। मैं सॉन्ग के लिए काफी देर तक रिहर्सल करती हूं। इसके अलावा मेकअप से लेकर कॉस्टूयम तक छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखती हूं। मैं सॉन्ग सिर्फ इसलिए नहीं करती हूं किसी को मेरी जरूरत है, तो उसका फायदा उठाकर में सिर्फ तीन-चार स्टेप करके चली जाऊं। अगर मुझे आइटम सॉन्ग करना है, तो बिल्कुल सही ढंग से करना है।’’

इसके अलावा नोरा ने बतयाा कि उन्हें साल लगभग 10 से भी अधिक आइटम सॉन्ग ऑफर होते है। लेकिन इन 10 सॉन्ग्स में से नोरा सिर्फ एक या दो ही सॉन्ग चुनती है। इसपर नोरा ने कहा कि, “एक साल में, अगर मुझे 10 सॉन्ग्स ऑफर होते हैं, तो मैं सिर्फ एक या दो गाने के लिए हाँ कहती हं। और कभी-कभी, मैं उनमें से किसी को हाँ नहीं कहती। मैं दर्शकों को बोर नहीं करना चाहता… मैं बहुत सारे सॉन्ग भी नहीं कर सकती, क्योंकि फिर से इंडस्ट्री में आप टाइपकास्ट हो जाते है। यह इंडस्ट्री ऐसी है कि यहां पर टाइपकास्ट बहुत जल्दी कर दिया जाता है।  मैं इंडस्ट्री में टाइपकास्ट नहीं होना चाहती हूं, मैं सिर्फ एक डांसर नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी हूं। मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे एक एक्ट्रेस की तौर पर ज्यादा तवज्जो दें।’’

ये भी पढ़ें: Aanjjan Srivastav ने SRK के साथ साझा किया अपना एक पुराना किस्सा, Salman Khan के बारे में बताई यह बात 

ताज़ा ख़बरें