spot_img
spot_img

जरूर देखें

Neil Nitin Mukesh ने SRK को अवॉर्ड शो में डांटने पर कहा कि, ‘शाहरुख ने मुझसे से कहा था कि मैं तुम्हारे मजे लूंगा’

Neil Nitin Mukesh on scolding SRK at the award show: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता नील नितिन मुकेश जोकि अपनी एक्टिंग और अपनी फिल्मों की एक अलगर प्रकार चॉइस के लिए जाने जाते हैं। कई साल पहले एक अवॉर्ड शो में शाहरुख ने नील के नाम का मजाक उड़ाया था, जिसपर नील ने भी शाहरुख को डांटते हुए चुप रहने को कहा था। लेकिन असल में नील ने शाहरुख को जानबूझकर ऐसा नहीं कहा था, यह एक हिसाब से स्क्रिप्टेड था। 

इस बात का खुलासा खुद नील ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में किया है। नील ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, इस चीज का अपमान से कोई लेना-देना नहीं था। मुझे शाहरुख खान से बहुत प्यार है। अवॉर्ड शो में हम फन कर रहे थे, मैं उनके साथ मजे ले रहा था। वे भी यह जानते हैं और मैं भी यह जानता हूं।” शाहरुख ने मुझे  इस मजाक के बारे में पहले ही बता दिया था। लेकिन शाहरुख को आडडिया नहीं था कि मैं उनके साथ क्या करने वाला हूं।’’

नील ने इस हादसे को स्क्रिप्टेड बताते हुए कहा कि, ‘’यदि आप इसे स्क्रिप्टेड मानना चाहते हैं, तो मैं भी इसे स्क्रिप्टेड मानता हूं। अगर आप इसे स्क्रिप्टेड कहना चाहते हैं, तो रहने दीजिए, लेकिन इसमें प्यार था।” जब मैंने शाहरुख को चुप रहने के लिए कहा था, तो वे  उस बात से  नाराज नहीं थे। उन्होंने  मुझसे केवल इतना कहा कि मैं इसके साथ कुछ और फन करना चाहूंगा । लेकिन उनकी तरफ से पहले से चेतावनी भी थी कि मैं तुम्हारे साथ मजे लूंगा, तुम अपना काम करो। तो मैंने पूछा, ‘सर, हम किस लेवल के फन  की बात कर रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘आप जो भी सोच सकते हैं, वो करें।’ उन्होंने मुझे पूरी आजादी थी दी, इसलिए मैंने यह किया।’’

नील ने अंत में कहा कि शाहरुख ने मेरे इस जवाब पर मेरी तारीफ की थी और मुझे पता है कि वो कभी भी मेरे बड़ों का अपमान नहीं करेंगे। 

ये भी पढ़ें: Nirmal Pandey फिल्म Bandit Queen के वो अभिनेता जिन्हें अभिनेता की जगह  ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार’ मिला

Latest Posts

ये भी पढ़ें