Khalnayak में Neena Gupta वाला रोल पहले Ila Arun को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस कारण से यह रोल करने से मना कर दिया था

फिल्म खलनायक में नीना गुप्ता की जगह पहले इला अरुण को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने इस सॉन्ग पर डांस करने से मना कर दिया था।

 Neena Gupta role in Khalnayak was  offered to Ila Arun: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और गायिका इला अरुण जिन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और एक से एक हिट सॉन्ग्स भी गाएं हैं। हाल ही में इला की एक फिल्म खलनायक को 30 साल पूरे हुए हैं, इला ने इस हिट फिल्म में हिट सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ भी गाया  था। यह सॉन्ग को उस साल का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग बना था। इस सॉन्ग पर नीना गुप्ता ने डांस किया था। लेकिन नीना से पहले यह रोल इला को ही ऑफर हुआ था, हालांकि इला ने इस सॉन्ग पर डांस करने से मना कर दिया था। 

इस बात का खुलासा स्वंय इला ने किया है। इला अरुण ने हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत करते हुए इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’सुभाष जी नीना गुप्ता से  पहले इस सॉन्ग को मेरे ऊपर फिल्माना चाहते थे। लेकिन मैंने मना कर दिया है, मुझे फिल्म में एक्टिंग की जगह गीत गाना ठीक लगा। लेकिन अब इस सॉन्ग को जब देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती की। मैंने यह ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि गाना पहले रिलीज हो गया था और गाने की लिरिक्स  पर बड़ा विवाद हो गया था और मैं गाने पर डांस करने से थोड़ा डर गई थी। इसीलिए मैंने सिर्फ सॉन्ग को गाने के बारे में सोचा। इसके बाद फिर इस सॉन्ग पर डांस करने के लिए नीना गुप्ता को कास्ट कर लिया गया था। नीना ने काफी अच्छा काम किया था। मुझे लग रहा था कि इस सॉन्ग को नीना गा रही है।’’

इला ने यह भी बताया कि जब यह सॉन्ग हिट हो गया था, तो उन्होंने  नीना गुप्ता और बप्पी लहरी के साथ कई स्टेज शो भी किए थे। इला ने कहा कि इस सॉन्ग को अश्लील धारणा से बिल्कुल भी नहीं लिखा गया था और इस सॉन्ग से विवाद खड़े करने की भी कोई मंशा नहीं थी। इस सॉन्ग को एक लोक गीत की तरह पेश करने की कोशिश की गई थी। 

ये भी पढ़ें: KhalNayak के 30 साल: फिल्म को पहले Amitabh Bachchan के साथ बनाया जा रहा  था, सॉन्ग Choli Ke Peeche को कर दिया गया था बैन

ताज़ा ख़बरें