Shocking! Neena Gupta का यूपी के बरेली एअरपोर्ट के VIP Lounge में NO ENTRY पर छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बोली मैं अभी तक VIP नहीं बनी शायद

एक्ट्रेस नीना गुप्ता को यूपी के बरेली एअरपोर्ट के वीआईपी लॉन्ज में प्रवेश न देने को लेकर दर्द छलका है। उन्होने एक वीडियो के जरिए कहा कि मैं अभी तक वीआईपी नहीं हूं

Neena Gupta Denied Entry To Reserved Lounge: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता को अक्सर हम उनके विवादों की वजह से जानते हैं। नीना गुप्ता एक बार फिर से चर्चा में है। नीना गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होने बताया है कि उन्हे पहले एअरपोर्ट पर मौजूद रिजर्व लॉन्ज का इस्तेमाल करने को दिया जाता था पर अब अचानक उनकी एंट्री रोक दी गई है और कहा गया है कि आप वीआईपी नहीं है। नीना गुप्ता का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा है कि मैं इस वक्त बरेली एअरपोर्ट पर हूं और ये यहां का रिजर्व लॉन्ज हैं। जहां पर मैं एक बार बैठी थी। पर अब मुझे इसमें प्रवेश नहीं दिया गया है। नीना गुप्ता ने आगे कहा है कि मैं अभी तक समझती थी कि मैं भी वीआईपी हूं लेकिन शायद मैं अभी तक वीआईपी नहीं बनी हूं। अब मैं वीआईपी बनने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। मुझे भी अब वीआईपी बनना है।

नीना गुप्ता का दर्ज इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। नीना गुप्ता के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं और एअरपोर्ट एथारिटी पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि इंडिया में वीआईपी सिर्फ राजनेता होते हैं। एक अन्य ने लिखा है कि मैम आपको उस एरिए की क्या जरूरत है। आप जहां बैठी हो, हमारे लिए वहीं वीआईपी एरिया बन गया है। हमारे लिए आप वीआईपी हो मैम लव यू एंड चिल। इसी तरह का कमेंट एक और यूजर ने लिखा है कि आपकी ईमानदारी के लिए आप हमेशा वीआईपी हो। एक महिला यूजर ने एक मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि मैम ये बरेली है, आपने झुमका नहीं पहना है इसलिए।

आपको बता दें कि नीना गुप्ता शुरू से ही अपने विंडीज के प्लेयर से अफेयर और फिर बेटी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। नीना ने सिंगर मदर बनकर बेटी को बड़ा किया और उसके बाद अपने करियर को फिर से संवारा। नीना आजकल कई वेब सीरीज व फिल्मों में देखी जा सकती हैं।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan पर एक भ्रामक विज्ञापन के मामले में लग सकता है 10 लाख जुर्माना, CAIT ने की बिग बी के खिलाफ शिकायत

ताज़ा ख़बरें