Munna Bhai MBBS की इस एक्ट्रेस को फिल्म की सफलता के बाद भी कई सालों तक चॉल में रहना पड़ा

साल 2003 में आई फिल्म संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमीबीएस’ की अभिनेत्री को कई सालों तक चॉल में रहना पड़ा।

Munna Bhai MBBS actress struggled a lot after film success: साल 2003 में आई संजय दत्त और अरशद वारसी की हिट फिल्म ‘मुन्नाभाई एमीबीएस’ जिसने बड़े पर्दे पर संजय दत्त की धमाकेदार वापसी की और अरशद वारसी को एक अलग स्टारडम दिया। इस फिल्म जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया बापट ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था। प्रिया बापट ने फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट मीनल का किरदार निभाया था। लेकिन इस फिल्म की सफलता के बाद भी कई सालों तक चॉल में रही।

प्रिया ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मुन्ना भाई एमीबीएस’ की सफलता के बाद भी कई सालों तक मुंबई के दादर की चॉल में रही। प्रिया ने बताया कि उनका बचपन दादर की चॉल में गुजारा है और वे लगभग 25 सालों तक चॉल में ही रही है। प्रिया जोकि अब फ्लैट में रहती हैं, लेकिन उनका पहला प्यार आज भी चॉल ही है। 

प्रिया का मानना है कि चॉल में रहकर एक अलग ही अनुभव था। चॉल में सभी लोग प्यार से रहते थे और हर त्योहार को प्यार से मनाते थे। लेकिन जबसे फ्लैट कल्चर आ गया है, तब से लोगों में दूरियां काफी बढ़ गई हैं। इसके अलावा लोगों में वो प्यार भी नहीं रहा, जोकि चॉल में होता है। 

बता दें कि, प्रिया को फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ स्टूडेंट का रोल उनके टीचर की वजह से मिला था। प्रिया ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी टीचर ने ही उन्हें एक स्टूडेंट का रोल करने की सलाह दी थी। इसके बाद प्रिया ने भी अपने टीचर की बात मानी और राजकुमार हिरानी की  फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए ऑडिशन दिया और स्टूडेंट के रोल के लिए सिलेक्ट हो गई। प्रिया इस फिल्म के सीक्वल ‘लगे रहो मुन्नाभाई’(2006) में भाई नजर आई थी। 

Priya Bapat के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ के सीजन 3 और जियो सिनेमा की सीरीज  रफूचक्कर में भी नजर आई हैं। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar मुझे अब भूल गए हैं, एक बार मेरे साथ भद्दा मजाक भी किया था, Siddharth Ray के निधन के बाद इसलिए नहीं की शादी : Shanthi Priya

ताज़ा ख़बरें