Bestseller Teaser Out – अमेजन ओरिजिनल ‘बेस्टसेलर’ का टीजर हुआ रिलीज़, मिथुन चक्रवर्ती और श्रुति हासन आएँगे नजर

मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, और गौहर खान जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी सीरीज 'बेस्टसेलर' का टीजर रिलीज़ किया गया है ,जो काफी पसंद किया जा रहा है

Bestseller Teaser Out: कोरोना काल ने हमे डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ मोड़ दिया है। कई फिल्मे अब डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाने लगी है। ऐसे में बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने भी ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ अपना रुख मोड़ लिया है। प्राइम वीडियो ने आज आगामी अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘बेस्टसेलर’ (Bestseller) के एक दिलचस्प और कुतूहल भरे टीजर से परदा हटाया है। इस तेजर में मिथुन चक्रवर्ती नजर आ रहे ही और इस वेब सीरीज से वे ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे है।

इस सीरीज के प्रीकर्सर के तौर पर यह टीज़र हमें कोई ‘बेस्टसेलर’ लिखने में लगने वाली मेहनत की एक झलक दिखाता है। यह एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करता है जो दर्शकों को यकीनन आखिर तक बांध कर रखेगी। 18 फरवरी को रहस्य खुलते वक्त इसे जरूर देखें।

इस सीरीज के पोस्टर को श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी किया है। बेस्टसेलर एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने इसे लिखा है। सोनाली कुलकर्णी भी इस सीरीज में एक अहम भूमिका में दिखेंगी।

केंद्रीय भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी सहित बेमिसाल कलाकारों की फौज से सुसज्जित ‘बेस्टसेलर’ बेहद रोमांचक और नए जमाने की एक थ्रिलर है, जो ऐसी दुनिया रचती है, जहां हर एक्शन के कई मायने निकलते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित और मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित आठ-एपिसोड वाली यह सीरीज 18 फरवरी से भारत तथा 240 देशों एवं क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी।

ये भी पढ़े: Gangubai Kathiawadi Trailer: दमदार डायलॉग, धाकड़ अंदाज लेकर आ गई है गंगूबाई, ट्रेलर देखकर उड़ जाएंगे होश

Latest Posts

ये भी पढ़ें