spot_img
spot_img

जरूर देखें

Mika Singh ने बताया कि उन्होंने किस कारण से Akanksha Puri से शादी नहीं की?

Mika Singh Tells Why He Did Not Marry Akanksha Puri: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह को लेकर साल 2022 में एक शो आया  था ‘स्वयंवर – मीका दी वोहटी’। यह शो मीका सिंह के शादी को लेकर था, जिसमें उन्हें अपने लिए एक लाइफ पार्टनर चुनना था। इस शो को आकांक्षा पुरी ने जीता था और मीका ने उन्हें अपना लाइफ पार्टनर चुना था। लेकिन मीका ने उनसे शादी नहीं की। मीका ने आकांक्षा पुरी इस दौरान शादी क्यों नही की,  इस बात का खुलासा मीका ने अब जाकर किया है?

मीका ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, “मुझे स्वयंवर का आइडिया पसंद आया और इसलिए मैंने यह शो चुना। हालाँकि, आकांक्षा को अपने साथी के रूप में चुनने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के साथ रहने के लिए नहीं बने हैं। मैं एक गायक, संगीतकार हूं और वह एक अभिनेत्री हैं। मैं अपने संगीत समारोहों के लिए दुनिया भर में यात्रा करता रहता हूं, जबकि वह अपने प्रोजेक्ट्स के कारण एक ही स्थान पर तैनात रहती है। मुझे लगा कि अगर वह एक गायिका होती तो हम साथ काम कर सकते थे और एक साथ यात्रा कर सकते थे, लेकिन चूंकि वह एक अभिनेत्री हैं और उनका काम मेरे काम से अलग है, इसलिए हमने आपसी सहमति से दोस्त बनने का फैसला किया।”

बता दें कि, आकांक्षा पुरी ने भी हाल ही में बताया था कि वे और मीका एक अच्छे दोस्त हैं। आकांक्षा ने कहा था कि उन्होंने शो में मीका को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में चुना जरूर था, लेकिन बाद में पता चला कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है। इसके बाद से दोनों ने एक-दूसरे का दोस्त बनने का फैसला लिया था और दोनों ही एक-दूसरे को अब अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। 

आकांक्षा पुरी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं थी, जिसमें उन्हें एविक्ट कर दिया गया था। आकांक्षा अब कुछ म्यूजिक वीडियो और वेब-सीरीज में नजर आने वाली हैं। वहीं मीका सिंह भी पहली बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम 3’ में कॉमेडी करते हुए नजर आयेंगे।  

ये भी पढ़ें: Tiger Shroff की Ganapath के नए पोस्टर ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, साउथ की इस बड़ी फिल्म से होगा क्लैश, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

Latest Posts

ये भी पढ़ें