शुरुआत से अंत तक दर्दनाक रही उनकी जिंदगी.. जब Meena Kumari के बेटे ने खोले कई राज!

मीना कुमारी ने महज 39 की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत लिवर सिरोसिस से हुई थी। फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं।

‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के लिए भी काफी सुर्खियों में रही। जहां उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में खूब सफलता हासिल हुई तो वहीं निजी जिंदगी में उनके मन मुताबिक कभी कोई काम नहीं हुआ। कहा जाता है कि मीना कुमारी के जीवन में हर चीज की शुरुआत तो होती थी लेकिन वो अंजाम तक कभी नहीं पहुंच पाती थी। यही वजह थी कि लोग उन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जानने लगे थे। अब पिछले दिनों उनके बेटे ने एक्ट्रेस के जीवन को लेकर कई खुलासा किए थे।

एक्ट्रेस के बेटे ने खोले थे राज
दरअसल, साल 2015 में मीना कुमारी के बेटे ताजदार ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी मां के आखिरी दिनों का दर्द बयां किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी मां की जिंदगी दर्दनाक रही और आखिरी दिनों में वह अपने पति से रो-रो कर मांगती माफी मांगती रही। ताजदार ने कहा था कि, “मां अपने आखिरी दिनों मे मेरे पिता से रो-रोकर माफी मांगती रहीं। मेरे पिता और मां के बीच उनकी शादी को लेकर जो शर्तें रखी गई थीं उन्हीं से दोनों का जीवन बर्बाद हो गया।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे पिता कमल अमरोही से मीना कुमारी बहुत प्यार करती थीं। एक दिन वो पिताजी के लिए अपने घर से भाग आईं। मेरे पिता ने काजी बुला कर उसी दिन छोटी मां से शादी कर ली थी। पिताजी ने शादी से पहले मीना कुमारी के रहन सहन में बदलाव को लेकर छोटी मां के सामने शर्ते रखी थीं। उस वक्त तो मीना कुमारी ने शर्तों को मान लिया था। लेकिन समय के साथ वो इन शर्तों के बोझ तले घुटने लगीं थीं।“

दर्दनाक रही मीना की जिंदगी
इसी वजह से छोटी मां और पिता जी शादी के मात्र 8 महीनों में ही अलग हो गए। वो दोनों अलग जरूर हुए लेकिन कभी उनका तलाक नहीं हुआ था। छोटी मां बड़े पर्दे से लेकर पर्सनल लाइफ में हो रही परेशानियों के कारण डिप्रेशन में आ गई थीं। उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। छोटी मां पिता जी से अंत तक माफी ही मांगती रहीं। मां फिल्मों को और अपनी गलतियों को कोसती रहती थीं, जिनकी वजह से उनका घर बर्बाद हुआ। आखिर में मेरे पिता ने उनसे कहा कि, मैने तुम्हें माफ कर दिया है।”

बता दे मीना कुमारी ने महज 39 की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत लिवर सिरोसिस से हुई थी। मीना कुमारी की मौत से इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा था। फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘मौत मुबारक हो, अब कभी वापस मत आना..’ जब Meena Kumari के निधन से फूली नहीं समाई थीं Nargis

ताज़ा ख़बरें