Manoj Muntashir ने Adipurush को लेकर दर्शकों से मांगी मांफी, बोले मैं अपनी गलती मानता हूं, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

मनोज मुंतशिर ने अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर अब माफी मांगी है, मनोज की मांफी पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Manoj Muntashir apologised to the audience on  Adipurush: फिल्म आदिपुरुष को लेकर बीच में काफी बवाल मचा था। देशभर में लोगों ने इस फिल्म को लेकर विरोध किया था। लोगों के विरोध के चलते फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ा। इस फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी दर्शकों की काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसी बीच अब मनोज मुंतशिर ने इस फिल्म को लेकर दर्शकों से माफी मांगी है। 

मनोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए लोगों से मांफी मांगी है। मनोज मांफी मांगते हुए लिखा कि, ‘’मैं स्वीकार करता हूं कि आदिपुरुष से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं। प्रभु बजरंग बली हमें एकजुट रखें और हमें अपने पवित्र सनातन और हमारे महान राष्ट्र की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।’’

मनोज की इस माफी पर अब यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मनोज की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बहुत बढ़िया  आगे से ध्यान रखिए, पैसों के लोभ में चरित्र न बेंचे। सनातन धर्म का अपमान न करें, हिंदूवादी होकर। जय श्री राम, हर हर महादेव।’’ वहीं एक दूसरे यूजर ने भी मनोज के इस माफीनामे पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’कभी कभी ऐसा होता है कि अच्छे लोग भी भटक जाते हैं।। पर आपका माफी मांगने से साबित होता है कि भले कुछ कारणवश आपसे गलती हो गई पर आप सच्चे सनातनी हैं।। जय श्री राम।। राम जी आपका कल्याण करें।’’

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि,  ‘’मेरा मानना ​​है कि आपकी गलती यह थी कि आपने सोचा था कि “आधुनिक पीढ़ी” के लिए रामायण को बदलने की जरूरत है। यह बिलकुल भी सच नहीं है। रामायण, जिस तरह महर्षि वाल्मिकी द्वारा लिखी गई थी, हर इंसान के मन में बसती है, चाहे वे किसी भी दिन या उम्र में रहते हों। मसाला फिल्म के रूप में उपयुक्त बनाने के लिए एक पवित्र महाकाव्य के साथ छेड़छाड़ करना वास्तव में संकीर्ण सोच है। मुझे उम्मीद है कि अगली बार आप और सभी फिल्म निर्माता इसे याद रखेंगे। आशा है आपने अपनी गलती से सीखा होगा। जय श्री राम।’’

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif ने बताया कि एक रिलेशनशिप में Loyalty कितनी जरूरी है, इस चीज का दिया उदाहरण

ताज़ा ख़बरें